India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान में नगरीय निकाय चुनाव से पहले CM भजनलाल सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। बता दें कि राज्य सरकार ने 2 जिलों की नगर परिषद को नगर निगम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही, 3 नए नगर परिषद, 4 नगर पालिकाओं को क्रमोन्नत भी किया गया है. वहीं, 7 ग्राम पंचायतों को नगर पालिका बनानी की घोषणा की है। आपको बता दें कि और से जारी अधिसूचना के भीलवाड़ा नगर परिषद और पाली नगर परिषद को नगर निगम बना दिया गया है।
नगर पालिका बने नगर परिषद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार ने नगर पालिका पुष्कर, नगर पालिका लालसोट और नगर पालिका शाहपुरा (जयपुर) को नगर परिषद का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही दौसा की महवा, चूरू की तारानगर, सीकर की लोसल और दौसा की बांदीकुई नगर पालिका को क्रमोन्नत भी किया है।
चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका
मिली जानकारी के अनुसार, अब जोधपुर की गांव की पंचायत कुड़ी भगतासनी और तिंवरी, जयपुर की गांव की पंचायत जमवारामगढ़, झुंझुनूं की ग्राम पंचायत डूंडलोद, सुलताना और जाखल के अलावा जालोर के गांव की पंचायत सायला को चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका बना दिया गया है।