India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: राजस्थान के अलवर जिले के आर्य नगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पांच नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
क्या है पूरा मामला ?
घटना उस समय घटी जब बुजुर्ग दंपती के बेटे नीरज गर्ग अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपती गहरी नींद में थे, जब बदमाश देर रात घर में घुस आए। बदमाशों ने बुजुर्गों के साथ मारपीट कर उन्हें एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान उन्होंने घर में रखे लाखों रुपये की नगदी और सोने-चांदी के कीमती जेवरात लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसकी मदद से पुलिस जांच में जुटी हुई है।
सम्मान के साथ ऑफिस में नाम कमाने के 7 सुपर टिप्स, जिन्हे जान लिया तो खुल जाएगी किस्मत!
इलाके में दहशत की माहौल
घटना की जानकारी सुबह करीब 5 बजे पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी डीएसपी के अनुसार वारदात में शामिल पांचों नकाबपोश बदमाशों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह घटना इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं, लूट की इस बड़ी घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Delhi AAP Candidate List: AAP ने जारी की पहली लिस्ट, 11 उम्मीदवारों के नाम आए सामने