India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: राजस्थान के बालोतरा में प्रेम विवाह के बाद एक युवती का अपहरण कर लिया गया। घटना पचपदरा रोड पर हुई, जहां मंजू नामक युवती अपने पति कुलदीप के साथ टैक्सी में बैठकर मंदिर जा रही थी। तभी बदमाशों ने अपनी एसयूवी टैक्सी के आगे रोकी और युवती को घसीटकर गाड़ी में डालकर फरार हो गए। कुलदीप ने बताया कि बदमाशों ने उसके और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की।
हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सुरक्षा में चूक
कुलदीप और मंजू ने 11 नवंबर को प्रेम विवाह किया था, लेकिन इस शादी से मंजू के परिवार वाले नाराज थे। विवाद बढ़ने के बाद दोनों ने हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई थी, जिसके तहत बालोतरा एसपी ने उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन दिया। हालांकि, घटना के वक्त सुरक्षाकर्मी उनके साथ नहीं थे, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
Bihar Liquor Scam: शराब तस्करों पर गिरेगी गाज! सख्त कार्रवाई के साथ 9000 से अधिक के नाम लिस्ट में
ससुराल पक्ष पर शक
कुलदीप ने ससुराल पक्ष पर मंजू को अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि युवती की बरामदगी प्राथमिकता है, और इसके लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
तनाव में थे दोनों परिवार
जानकारी के मुताबिक, मंजू सिवाना की निवासी है और कुलदीप बालोतरा के। दोनों लंबे समय से रिश्ते में थे। शादी के बाद दोनों परिवारों में तनाव बना हुआ था। कुलदीप ने बताया कि 16 नवंबर को एसपी ऑफिस में सुरक्षा की पुष्टि की गई थी, लेकिन सुरक्षा में कमी की वजह से यह घटना हुई। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।