India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Crime: राजस्थान के कोटा में चार युवकों ने हैरान कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। इन चारों आरोपियों ने चीनी साइबर ठगों के साथ मिलकर करीब 50 करोड़ रुपये की ठगी की है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गिरोह का नेतृत्व करने वाला युवक महज 10वीं पास है। लेकिन उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 50 करोड़ रुपये की ठगी की है। उसने इस पैसे को क्रिप्टो में बदलकर चीन भेज दिया है। पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हैरान कर देने वाला मामला

प्रदेश में साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। साइबर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी दी कि 16 जनवरी को कोटा पुलिस ने जोधपुर से अक्षय कुमार, राकेश, रामदीन और भोम सिंह नाम के चार लोगों को हिरासत में लिया था। सभी से पूछताछ की गई तो पता चला कि सारा पैसा दूसरे खातों से ट्रांसफर किया जाता है। इसके बाद क्रिप्टो खरीदा जाता है और उनका कमीशन लिया जाता है।
बची हुई क्रिप्टो करेंसी चीनी साइबर ठगों को भेज दी जाती है। पुलिस ने मामले की जांच की तो आरोपी अक्षय, रामदीन, राकेश और भोम सिंह के मोबाइल फोन की जांच की गई। पुलिस को फोन में विभिन्न लेन-देन से संबंधित 11 हजार से अधिक स्क्रीन शॉट मिले।
सरकारी योजनाओं से जरूरतमंदों का जीवन हो रहा बेहतर, CM मोहन यादव ने गिनवाई उपलब्धियां

पुलिस को इन्हीं स्क्रीनशॉर्ट के जरिए 30 से 40 बैंक अकाउंट की जानकारी हाथ लगी है. इन खातों के जरिए वह सभी आरोपी ठगी गई राशि को चीन भेज रहे थे. वहीं इस काम में उन्हें 15 से 20 फीसद कमीशन मिल रहा था. अब पुलिस ने सभी बैंक अकाउंट के अकाउंट होल्डर की जानकारी मांगी है, ताकि जांच को आगे बढ़ाया जाए।