India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Crime: महिलाओं के साथ बढ़ते रेप के मामलों ने महिलाओं का जीवन नरक बना दिया है। ऐसा कोई भी दिन नहीं होगा जिस दिन उनके साथ अत्याचार ना हुआ हो। ऐसे में महिलाओं को मजबूरन अपनी जिंदगी तक खत्म करनी पड़ जाती है और ये सिलसिला ना जानें कब तक ऐसे ही चलता रहेगा। जहां फिर एक बार महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया हो। चलिए जानते हैं आखिर दर्दनाक ये कहानी कहा से सामने आई है।
रुला देगी ये कहानी
राजस्थान के जालौर में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई, जहां भीनमाल पुलिस ने एक ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है, जिसने एक महिला के साथ दुष्कर्म करने और उसके फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। दरअसल, आरोपी प्रकाश कुमार मेघवाल ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसके फोटो ले लिए। इसके बाद वह उसे अवैध संबंध बनाने की धमकी देने लगा। साथ ही, उसके न मानने पर उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। ऐसे में आरोपी ने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया।
जेल जा चुके AAP विधायक अमानतुल्लाह का बेटा फेंक रहा दबंगई, Video में देखें पुलिस ने कैसे निकाली हवा?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
आरोपी प्रकाश कुमार मेघवाल ने फर्जी इंस्टा आईडी से फोटो एडिट कर पीड़िता के पति को भेज दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने इस मामले में पिछले साल 24 फरवरी को भीनमाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि आरोपी प्रकाश कुमार मेघवाल पुत्र रेखा राम निवासी किरवाला उसके मायके आने पर उसे परेशान करता था। पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जेल जा चुके AAP विधायक अमानतुल्लाह का बेटा फेंक रहा दबंगई, Video में देखें पुलिस ने कैसे निकाली हवा?