India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। जिले के सबसे बड़े अस्पताल में इलाज के लिए डॉक्टरों ने मरीज को मृत घोषित कर दिया और शव का अंतिम संस्कार करने के बाद शव को डीपीपी फ्रिज में रख दिया गया। लेकिन चिता में आग लगाते समय शव हिलने लगा और श्मशान घाट में धमाका हो गया। यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक,शव को उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया था।वहीं जिस व्यक्ति को मृत घोषित किया गया था, अब उसी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, उसकी हालत सामान्य है।माना जा रहा है कि झुंझुनू में मां सेवा संस्थान के शेल्टर होम में रह रहे मानसिक रूप से विमंदित रोहिताश के गुरुवार को सेहत खराब होने के बाद उसका इलाज बीडीके अस्पताल में शुरू हुआ।
मामले की जांच के लिए कमेटी के सदस्यों..
वहीं ऐसे में 2 डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर अस्पताल की मोर्चरी के डीपी फ्रिज में रख दिया। 2 घंटे बाद पंचनामा भी बना लिया गया। इसके बाद कथित शव को संस्थान में रखवाया गया। श्मशान में जब संस्था के लोगों ने रोहिताश को चिता पर लिटाया तो उसके शरीर में हरकत देख वहां मौजूद लोग चौंक गए। इसके बाद उसे संस्थान एम्पोरर से अस्पताल लाया गया। अब उसका बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। डॉक्टर ने मामले की जांच के लिए कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया।
घर में शराब रखना होता है शुभ? आचार्य ने बताया रखने का सही तरीका…अचानक मिलने लगेंगी ये 3 अनमोल चीजें
जब जलती चिता से चीख उठा मुर्दा…2 घंटे तक डीप फ्रीजर में जमता रहा जिंदा इंसान, ऐसे हुआ पर्दा फाश?