India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2024: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। जहां इसी कड़ी में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। रविवार को उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी बाकी बचे सभी चुनाव जीतेगी और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा।
‘एक भी सीट नहीं जीती’
गोविंद सिंह डोटासरा श्रीडूंगरगढ़ से सीकर में एनएच-52 पर लक्ष्मणगढ़ चौराहे पर गए, जहां कांग्रेस नेताओं द्वारा स्वागत किए जाने के बाद उन्होंने यह बयान दिया. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘हरियाणा चुनाव को लेकर आलाकमान ने राजस्थान के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है। हरियाणा चुनाव को लेकर सभी नेता अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. राजस्थान में 7 जिलों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं, जिनमें कांग्रेस अपना परचम लहराएगी। इनमें से बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई. डोटासरा ने कहा कि वे आज श्रीडूंगरगढ़ में खेल मैदान के उद्घाटन कार्यक्रम में अध्ययन करेंगे, जिसके बाद वे किसान महासम्मेलन में जाएंगे।
हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाने के लिए लड़के ने बदला नाम, फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर रोज करता…
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के तीन नेताओं को हरियाणा विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को स्टार डिजाइनर बनाया गया है। इसके साथ ही अशोक गहलोत को एक और जिम्मेदारी देते हुए सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। शनिवार दोपहर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर इसकी पुष्टि की है। इस सूची में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा का नाम भी शामिल है।
सिर्फ 2 रुपए में मिलने वाली ये चीज मिनटों में घटा देगी यूरिक एसिड, खत्म होगा जोड़ों का दर्द!
हरियाणा में ऐतिहासिक मतों से जीतेगी कांग्रेस
पायलटहरियाणा में कांग्रेस के स्टार प्रचारक बनने के बाद पायलट ने यह भी कहा, ‘हरियाणा में 10 साल से भाजपा सत्ता में है। लेकिन पिछली बार मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि लॉटरी में वक्ता बने ये लोग एक बार फिर कांग्रेस को हरियाणा में ऐतिहासिक बहुमत से जीत दिलाएंगे, जिससे वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी।
PM मोदी ने देश को दी ऐसी सौगात, जानिए कैसे उद्योग और धार्मिक पर्यटक को मिलेगा बढ़ावा?