India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Fatehpur News: सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र के दीनवा लाडखानी गांव में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार रात एक हिस्ट्रीशीटर सत्येंद्रसिंह उर्फ सत्या ने अपने साथियों के साथ शराब ठेके से जुड़े विवाद में एक वृद्ध पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित गोपालसिंह को सरियों और लाठियों से इतनी बुरी तरह पीटा गया कि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हमलावरों ने इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर लाइव किया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना के बाद मृतक के परिजन और गांववाले थाने पहुंचे और न्याय की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मौके पर जांच कर साक्ष्य जुटाए। थानाधिकारी मुनेशी मीणा ने बताया कि मृतक का बेटा सेना में तैनात है और उनके आने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
राजस्थान के हिंडौन सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 9 लोग हुए घायल
घटना की शुरुआत तब हुई जब हिस्ट्रीशीटर सत्येंद्रसिंह अपने साथियों के साथ शराब ठेके से शराब मांगने गया। ठेके के मालिक भवानीसिंह से फोन पर कहासुनी के बाद हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ वाहनों में तोड़फोड़ की और सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया। इसके बाद वृद्ध गोपालसिंह को भवानीसिंह का आदमी समझकर उन पर हमला कर दिया।
दहशत में गांववाले
इस घटना ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है। आरोपी सत्या ने सोशल मीडिया पर हथियारों और हिंसा के वीडियो डालकर कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस के लिए यह मामला बड़ी चुनौती बन गया है।
कोहरे की सफेद चादर में गायब हुआ ताजमहल, विजिबिलिटी बेहद कम होने से पर्यटक परेशान
पूरी सीरीज के दौरान कोंस्टास का भारतीय खिलाड़ियों के साथ विवाद होता रहा। उनकी पहली…
Unmarried Couples Banned in OYO: ओयो की नई पॉलिसी के मुताबिक अब सभी कपल्स को…
India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Rally: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने…
Mahila Naga Sadhu Niyam: कौन थी वो एकलौती ऐसी महिला नागा साधु जिसने कभी नहीं…
India News (इंडिया न्यूज), Pawan Singh Birthday: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह आज…
India News (इंडिया न्यूज़), Bihar News: केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने फुलवारीशरीफ PFI मामले में…