India News (इंडिया न्यूज), Ajmer News: राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा अजमेर की ओर से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आपत्तिजनक फोटो डालने पर रोष जताया गया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर लोकबंधु को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

19 साल बाद बना खास संयोग, उज्जैन में सोमवती अमावस्या पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

पूर्व CM की फोटो से छेड़छाड़

प्रदेश माली सैनी महासभा के अध्यक्ष हेमराज खारोलिया व प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद गहलोत सहित कार्यकर्ताओं ने बताया कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कांट छांट करके सोशल मिडिया पर वायरल किया गया है, जिससे राजस्थान के छत्तीस कौमों में रोष है। ऐसे में राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा अजमेर की ओर से असामाजिक तत्वों पर तुरन्त कार्रवाई करने की मांग की है।

एक छोटा सा टी-बैग शरीर का कर देता है ऐसा हाल…चाय के शौकीनों के लिए चेतावनी से कम नहीं ये बात!

बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

साथ ही कार्यकर्ताओं ने अजमेर के सावित्री बाई फूले सर्किल पर एकत्रित होकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि फोटो सामाजिक द्वेषता फैलाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर डाली गई है। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर बदमाशों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान समिति के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Merta News: संविदा भर्ती पर भड़के कर्मचारी, बोले- ये निर्णय नहीं लिया वापस तो होगा बड़ा आंदोलन