India News RJ(इंडिया न्यूज),Rajasthan: प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में BJP ने 5 सीटें जीतकर अप्रत्याशित परिणाम हासिल किया है। इन्हीं अप्रत्याशित परिणामों को लेकर CM भजनलाल शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की जोड़ी की जमकर तारीफें हो रही हैं। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की सादगी एवं संगठन और सरकार के बीच में उनके द्वारा बैठाया गया तालमेल कुछ इस तरीके से काम करता नजर आया कि इन दोनों नेताओं के आगे विपक्ष भी धराशायी हो गया।
शून्य पर लाकर खड़ा कर दिया
आपको बता दें कि जिन दोनों नेताओं को चुनावी प्रचार के दौरान अनुभवहीन बताया जा रहा था, उन्हीं दोनों नेताओं ने कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली झुंझुनू सीट को कांग्रेस के मुंह से छीन लिया और दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की राजधानी मानी जाने वाली खींवसर सीट को जीतकर विधानसभा में हनुमान बेनीवाल और उनकी पार्टी को शून्य पर लाकर खड़ा कर दिया।
चर्चा हर तरफ हो रही है
इधर पूर्व CM वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया X पर जीत की बधाई दी परंतु राजे की बधाई से अधिक उनका झालावाड़ में एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया भाषण अधिक चर्चाओं में आ गया। पूर्व CM वसुंधरा राजे महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़ी बातों पर चर्चा करते हुए कुछ ऐसा कह गईं, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
2 तलवारें रखते थे
मंच से बोलते हुए उन्होंने बताया- महाराणा प्रताप के जीवन से हमको सीखना चाहिए है कि लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं। महाराणा कभी ऐसा नहीं करते थे और निहत्थे पर वार करने की बजाय अपने साथ 2 तलवारें रखते थे, एक अपने लिए और 1 निहत्थे के लिए।