India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: राजस्थान के कोटा से शर्मसार कर देने वाली ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है वहां एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने वाली 17 वर्षीय छात्रा को कोचिंग के ही छात्रों ने सामूहिक बलात्कार किया। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

चार आरोपी गिरफ्तार

यह घटना शनिवार (11 जनवरी) का बताया जा रहा है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दर्ज सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के आधार पर सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि नाबालिग गुड़गांव की रहने वाली है। पिछले एक साल से अधिक समय से कोटा के एक हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी।

एएसपी ने दी जानकारी

इस मामले की जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात एक आरोपी से सोशल मीडिया पर हुई थी। जिसके बाद घटना के दिन आरोपी ने उसे अपने फ्लैट पर बुलाया। शर्मा ने कहा कि लड़की के घर पहुंचने के बाद मुख्य आरोपी ने तीन अन्य लोगों को अपने फ्लैट पर बुलाया और सभी ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी (सामूहिक बलात्कार) और 376 (बलात्कार) और POCSO की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों की उम्र 18 से 20 साल के बीच बताई जा रही है।

Also Read: