India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan IAS-IPS Transfer List: राजस्थान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 22 और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 58 अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में रविवार देर रात आदेश जारी किए। आदेश के तहत दो संभागीय आयुक्त और छह जिला मजिस्ट्रेट के तबादले किए गए हैं। पुलिस विभाग में 15 जिला पुलिस अधीक्षकों और दो रेंज पुलिस महानिरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।

आईपीएस के तबादलों के तहत महानिरीक्षक (सुरक्षा) राजेश मीना को उदयपुर रेंज का महानिरीक्षक और अजयपाल लांबा को महानिरीक्षक (उदयपुर रेंज) से जयपुर रेंज का महानिरीक्षक लगाया गया है। बीजू जॉर्ज जोसेफ जयपुर के पुलिस कमिश्नर बने रहेंगे। आईपीएस वंदिता राणा अजमेर और केकड़ी की एसपी होंगी, जबकि दो तेज तर्रार महिला आईपीएस अधिकारियों को 4 जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।

IPS ममता गुप्ता स.मा. और गंगापुर सिटी की SP

2017 बैच की आईपीएस वंदिता राणा को पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहारोड से अजमेर का पुलिस अधीक्षक लगाया गया है। इसके अलावा उन्हें गंगापुर सिटी जिले के पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

पाकिस्तानी एक्टर की नई फिल्म पर क्यों खौला राज ठाकरे का खून? बोले-भारत में रिलीज नहीं होने देंगे

बदले गए 15 जिलों के SP

एसपी के आदेश के तहत 15 जिलों के स्थान पर दो संभागीय आयुक्त और छह जिला मजिस्ट्रेटों का तबादला किया गया है। पुलिस विभाग में 15 जिलों के पुलिस अधीक्षकों और दो रेंज पुलिस महानिरीक्षकों का तबादला किया गया है। आईएएस डॉ. प्रतिभा सिंह को पाली के संभागीय आयुक्त पद से हटाकर जोधपुर का संभागीय आयुक्त तथा राजस्थान नगरीय विकास एवं आधारभूत संरचना निगम (रूडसिक्को) के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र विजय को कोटा का संभागीय आयुक्त लगाया गया है।

Madhya Pradesh News: गरीब रथ ट्रेन में निकला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप