India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Jalore News: राजस्थान के जालौर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला दिया। महावीर चौराहा इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत हो गई।

मां और दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत

बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे एयर कंडिशनर (AC) में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे घर में सो रही मां और उसके दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पीड़ित परिवार का मकान चेतन कुमार का था, जो शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं। घटना के समय चेतन कुमार सिरोही गए हुए थे और घर में उनकी पत्नी कविता (35), बेटा ध्रुव ठाकुर (10) और बेटी गौरवी ठाकुर (5) अकेले थे। कविता की सास भी किसी रिश्तेदार के घर गई हुई थीं।

Delhi Hit and Run Case: बेर सराय में हिट एंड रन मामले के दोनों आरोपी नाबालिग, इन धाराओं में केस दर्ज

इलाके में मातम का माहौल

आग छत पर बने एक कमरे में लगी जहां मां और दोनों बच्चे सो रहे थे। जब पड़ोसियों ने घर से धुआं उठते देखा तो उन्होंने बचाने की कोशिश की पर दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह आग पर काबू पाने के प्रयास में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। पड़ोसियों ने बताया कि जब धुआं निकलता देखा तो तुरंत मदद की कोशिश की पर असफल रहे। इस भयावह घटना ने इलाके में मातम का माहौल बना दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Delhi Air Pollution: दिल्ली में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा की गुणवत्ता