India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan : 25 सितंबर को राजस्थान के सीकर में पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल के जयंती मानाई गई थी। इस दौरान जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) एक रैली का आयोजन किया गया। जिसके बाद जननायक जनता पार्टी द्वारा राजस्थान में चुनावी तैयारी को लेकर 8 अक्टूबर को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। जिसमें जेजेपी के नेता अजय चौटाला, उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला सहित जेजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
बता दें कि 8 अक्टूबर को आयोजित बैठक में आगामी चुनावो को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। जेजेपी पार्टी ने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 13 अक्टूबर से राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। जिसके लिए फिलहाल 8 जगहों का चयन किया गया है। जिसमें नोहर, सूरतगढ़, दाता, रामगढ़, जयपुर ग्रामीण, नवलगढ़, फतेहपुर, कोटपूतली शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार जननायक जनता पार्टी राजस्थान में 25 से 30 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने की तैयारी में है। जिसको लेकर जेजेपी के नेता बीजेपी पार्टी हाई कमान के साथ संपर्क में है। हाल ही में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली में मुलाकात भी की थी। अंदेशा जताया जा रहा है आगामी विधानसभा चुनाव में जेजेपी-बीजेपी के साथ चुनावी मैदान में साथ नजर आएंगे। जेजेपी तकरीबन 25 से 30 सीटों की मांग कर रही है। लेकिन भाजपा तय करेगी कि जेजेपी को कितनी सीटों पर उम्मीदवार दिए जा सकते हैं।
राजस्थान में चौटाला परिवार का पुराना राजनीतिक नाता रहा है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल राजस्थान की सीकर लोकसभा से लोकसभा का चुनाव जीत सांसद रहे है। उसी दौरान 1989 में वह देश के छठे उप प्रधानमंत्री भी बने। जेजेपी के नेता अजय सिंह चौटाला भी राजस्थान से दो बार विधायक रहे हैं। जिसमें वह 1990 में दातारामगढ़ और 1993 में नोहर विधानभा से विधायक रहे है।
Also Read :
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…