India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan : 25 सितंबर को राजस्थान के सीकर में पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल के जयंती मानाई गई थी। इस दौरान जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) एक रैली का आयोजन किया गया। जिसके बाद जननायक जनता पार्टी द्वारा राजस्थान में चुनावी तैयारी को लेकर 8 अक्टूबर को कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। जिसमें जेजेपी के नेता अजय चौटाला, उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला सहित जेजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

  • आठ जगहों पर होगा रोड शो
  • जेजेपी 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है

8 अक्टूबर को जेजेपी की बैठक

बता दें कि 8 अक्टूबर को आयोजित बैठक में आगामी चुनावो को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। जेजेपी पार्टी ने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 13 अक्टूबर से राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। जिसके लिए फिलहाल 8 जगहों का चयन किया गया है। जिसमें नोहर, सूरतगढ़, दाता, रामगढ़, जयपुर ग्रामीण, नवलगढ़, फतेहपुर, कोटपूतली शामिल है।

बीजेपी के साथ जेजेपी

मिली जानकारी के अनुसार जननायक जनता पार्टी राजस्थान में 25 से 30 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने की तैयारी में है। जिसको लेकर जेजेपी के नेता बीजेपी पार्टी हाई कमान के साथ संपर्क में है। हाल ही में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली में मुलाकात भी की थी। अंदेशा जताया जा रहा है आगामी विधानसभा चुनाव में जेजेपी-बीजेपी के साथ चुनावी मैदान में साथ नजर आएंगे। जेजेपी तकरीबन 25 से 30 सीटों की मांग कर रही है। लेकिन भाजपा तय करेगी कि जेजेपी को कितनी सीटों पर उम्मीदवार दिए जा सकते हैं।

राजस्थान से चौटाला परिवार का पुराना नाता

राजस्थान में चौटाला परिवार का पुराना राजनीतिक नाता रहा है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल राजस्थान की सीकर लोकसभा से लोकसभा का चुनाव जीत सांसद रहे है। उसी दौरान 1989 में वह देश के छठे उप प्रधानमंत्री भी बने। जेजेपी के नेता अजय सिंह चौटाला भी राजस्थान से दो बार विधायक रहे हैं। जिसमें वह 1990 में दातारामगढ़ और 1993 में नोहर विधानभा से विधायक रहे है।

Also Read :