India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Monsoon: पूर्वी राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई इलाकों में पानी भर गया है। मुख्य बांध पांचना बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं। बांध में जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आसपास के लोगों को सतर्क कर दिया गया है। सभी गेट एक-एक फीट खोल दिए गए है ताकी बारिश का भरा पानी बाहर निकल सके।

बांध अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने को कहा

अब तक 3936 क्यूसेक पानी की निकासी हो चुकी है। पांचना बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है और इस समय जलस्तर 258.20 मीटर है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी बांध के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं। अब तक 3936 क्यूसेक पानी की निकासी हो चुकी है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी एक्सईएन सुशील गुप्ता, एईएन वीर सिंह जाटव, जेईएन सुदेश गुर्जर और भवानी सिंह बांध के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही बांध अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और नदी के बहाव क्षेत्र से दूरी बनाए रखने की अपील की है।

आज के ही दिन हुआ था इतिहास का सबसे भयानक आतंकी हमला, चारों तरफ हजारों चीखों से दहला था पावरफुल देश, 23 साल बाद भी आते हैं ‘डरावने सपने’

करौली के सभी बांध ओवरफ्लो हो गए

जिले में भारी बारिश के बाद कई बड़े बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। इसके साथ ही कालीसिल बांध, नींदड़ बांध, जगर बांध और मामाचारी बांध से भी पानी की निकासी हो रही है। वहीं जिला मुख्यालय में करौली-मंडरायल रोड पर बना रंगवा ताल भी पूरी तरह भर गया है और कई बार ओवरफ्लो हो चुका है। 1996 के बाद यह पहला मौका है जब रंगवा ताल में इतनी बड़ी मात्रा में पानी आया है। मौसम विभाग ने भी अगले दो दिन में पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

2 बीवियां-4 बच्चे, तीसरी शादी की तैयारी में लगा करोड़पति यूट्यूबर! बोला-‘तुझे शादी…’