India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान में एक के बाद एक लगातार सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं निकलकर सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि 2 दिन पहले जहाजपुर कस्बे में धार्मिक यात्रा के दौरान जमकर पत्थरबाजी की घटना हुई थी। आज बारां में ईद मिलादुन्नबी जुलूस को तय मार्ग से अलग ले जाने को लेकर पुलिस और जूलूस में शामिल लोगों के बीच भयकर झड़प हो गई। इसके बाद मौके पर जमकर पथराव हो गया।
अलग ले जाने की कोशिश करने लगे
आपको बता दें कि सोमवार बारां में ईद मिलादुन्नबी जुलूस के दौरान सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला। जुलूस में शामिल लोग और पुलिस आमने-सामने हो गए। जुलूस के लिए पुलिस ने जो मार्ग रास्ता तय किया था कुछ लोग उससे अलग ले जाने का प्रयास करने लगे। स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। पुलिस ने जुलूस ले जा रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात बढ़ते-बढ़ते बवाल बन गई। पुलिस और जुलूस में शामिल लोगों के बीच भयकर झड़प हो गई। इसके बाद वहां दूसरे समुदाय के लोग भी जुलूस को तय रास्ते से अलग ले जाने का विरोध करने के लिए एकत्रित होने लगे। मौके पर भीड़ में पथराव भी होने लगा। शहर के प्रताप चौक पर पुलिस ने बमुश्किल संभाला माहौल।
50 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई
सार्वजनिक आयोजनों में सांप्रदायिक तनाव का यह कोई पहला मामला नहीं है। 2 दिन पहले शाहपुरा जिले के जहाजपुर में भी जलझूलनी एकादशी की शोभायात्रा पर मस्जिद से जमकर पत्थरबाजी की गई। इसके बाद स्थानीय लोग और जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा में धरने पर बैठ गए। इसके बाद प्रशासन ने वहां कुछ अतिक्रमण चिह्नित कर बुल्डोजर एक्शन भी ले लिया। आपको बता दें कि इससे पहले जोधपुर में 21 जून को भी सांप्रदायिक तनाव में भड़क गया था। बता दें कि घटना में शामिल करीब 50 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई।
दिल्ली को कल मिलेगा नया मुख्यमंत्री, CM Arvind Kejriwal ने राज्यपाल से मांगा मिलने का समय