India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान की सरकार ने साल 2024-25 के बजट के दौरान बड़ा ऐलान किया था। जिसमें नॉलेज इनहांसमेन्ट प्रोग्राम शुरू करने का बड़ा फैसला लिया गया। इसके अनुसार प्रगतिशील युवा किसानों को विदेश में प्रशिक्षण करने का मौका मिलेगा। युवा किसानों को उन देशों में भेजा जाएगा जहां कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार किए जा रहे है और उच्च तकनीक के प्रयोग से कम जगह और काम लागत में अधिक फसल उत्पादित की जा रही है। अब इस योजना के अनुसार प्रदेश के 100 युवा किसानों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजेगी सरकार। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 25 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगे।
100 युवा किसानों का चयन करेगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान सरकार ने नॉलेज इनहांसमेन्ट प्रोग्राम के अनुसार 100 युवा किसानों का चयन करेगी। हालांकि उनके चयन के लिए कुछ मापदंड भी हैं. जो युवा किसान इस मापदंड को पूरा करेंगे वह इसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं। मापदंड के तौर पर सामान्य कृषक के पास कम से कम 1 हेक्टेयर और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला कृषकों के पास 0.5 हेक्टर कृषि भूमि का भूस्वामित्व हो, पिछले 10 सालो से लगातार खेती कर रहा हो, कृषक द्वारा उच्च कृषि तकनीक जैसे संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग, सौर ऊर्जा पंप, ड्रोन, फर्टिगेशन, ऑटोमेशन, फार्म पोंड, डिग्गी अपनाई जा रही हो आदि भी शामिल है।
प्रगतिशील पशुपालक के रूप में पहचान हो
आपको बता दें कि डेयरी क्षेत्र चयनित होने वाले युवा दुग्ध उत्पादक और पशुपालक के लिए जो मापदंड हैं उनमें वास्तविक रूप से कम से कम 20 गाय-भैंस की डेयरी या 10 ऊँट और 50 भेड़-बकरी का स्वामित्व रखता हो, पिछले 10 सालो से डेयरी और पशुपालन पेशे से जुड़ा हो, उच्च पशुपालन या डेयरी तकनीक उपयोग करता हो, डेयरी क्षेत्र में जिला और राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया हो तथा जिसकी अपने क्षेत्र में प्रगतिशील पशुपालक के रूप में पहचान भी हो।
Women Power Line: महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़, गाड़ी रोक की अभद्रता तो FIR दर्ज