India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: पुलिस कमिश्नरेट के संजय सर्किल थाना पुलिस ने लोरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक मैगजीन और पांच कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस से पूछताछ में पता चला कि ये चारों बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, और सोशल मीडिया के जरिए इनकी बातचीत अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा से होती थी।
- लोरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा मामला
- चार शातिर बदमाशों को दबोचा
पुलिस ने किया एक और खुलासा
पुलिस ने खुलासा किया कि ये बदमाश जयपुर के व्यापारियों के नाम और नंबर रोहित बिश्नोई को उपलब्ध करा रहे थे, और इनका उद्देश्य राजधानी जयपुर में एक व्यापारी की हत्या करना था। अगर इन बदमाशों को समय पर गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो यह हत्या हो सकती थी।
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने दी ये जानकारी
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ और एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने अवैध हथियार रखने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद, एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत और एसीपी अनुप सिंह के सुपरविजन में पुलिस टीम ने आसूचना संकलन और तकनीकी आंकड़े जुटाकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बदमाशों ने पुलिस को दी ये जानकारी
इन बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कहने पर किसी की हत्या करने के लिए हथियार लेकर आए थे और हत्या के बाद उन्हें मोटी रकम मिलने वाली थी। वे इंस्टाग्राम पर लॉरेंस गैंग के संपर्क में थे और वहां से निर्देश प्राप्त कर रहे थे।