India News RJ(इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: सीएम भजन लाल शर्मा दो दिवसीय भरतपुर दौरे पर हैं। यहां आज मुख्यमंत्री ने भरतपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान जिले भर से लोग अपनी समस्याएं लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। जनसुनवाई के दौरान उनका यहां अलग ही अंदाज दिखा। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति बिजली से जुड़ी अपनी समस्या लेकर पहुंचा था। बुजुर्ग व्यक्ति ने जब मुख्यमंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराया तो मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग व्यक्ति की समस्या सुनने के बाद तुरंत बिजली विभाग के अधिकारी को बुलाया और उसे कड़ी फटकार लगाई।
जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी बिजली संबंधी समस्या लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचा। बुजुर्ग की समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाया। अधिकारी को डांटते हुए कहा कि यह व्यक्ति 100 रुपए खर्च करके यहां आया है। किराया देकर आया है। लाइन में खड़ा है और धक्के खा रहा है। अगर बिजली विभाग की कोई समस्या आती है तो आप जिम्मेदार हैं। आप उनकी ऐसी छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते। आपको दर्द नहीं होता, वह बेचारा बुजुर्ग यहां आया है। जनता के बीच थोड़ी हमदर्दी रखो, ध्यान रखो कि तुम किसके लिए नियुक्त हुए हो। उन्हीं की बदौलत तुम्हें खाना मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज अन्याय पर न्याय की जीत का दिन है। आज जश्न का दिन है। मैं दो दिवसीय भरतपुर दौरे पर हूं। आज मैंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। पहले भी निर्देश दिए गए हैं कि हमारे गांव से या पूरे जिले से जो भी फरियादी आते हैं, उनकी बात धैर्य के साथ सुनी जाए। मैंने कलेक्टर और एसडीएम को भी कहा है कि वे अपने यहां समय तय करें, जो लोग छोटी-छोटी समस्याएं लेकर आते हैं, उनका वहीं समाधान किया जाए। वह समस्या हमारे लिए छोटी हो सकती है, लेकिन उस व्यक्ति के लिए बड़ी समस्या है। सीएम ने आगे कहा कि ‘एसआई भर्ती को लेकर सीएम ने कहा कि हमने अभी कमेटी बनाई है। आगे क्या होता है, कैसे होता है, कमेटी की रिपोर्ट क्या होती है। इसे बाद में देखेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.