India News RJ(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जापान और दक्षिण कोरिया की 6 दिवसीय विदेश यात्रा के बाद शनिवार सुबह भारत लौट आए। इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। राजधानी जयपुर आने से पहले उनका विमान नई दिल्ली एयरपोर्ट (आईजीआई एयरपोर्ट) पर उतरा, जहां उनका स्वागत किया गया।
जयपुर लौटने पर सीएम भजनलाल का जयपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ते देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। सीएम ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि जिस उत्साह और उमंग के साथ आपने मेरा स्वागत किया है, उससे हमें ताकत मिलती है। इसी जोश और उत्साह के कारण राजस्थान की छवि पूरी दुनिया में बहुत मजबूत हुई है। जिस भावना के साथ आपने हमारी सरकार चुनी है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम उसी भावना के साथ प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे। एयरपोर्ट के बाद वह भाजपा मुख्यालय जाएंगे जहां उनके स्वागत के लिए कार्यक्रम रखा गया है।
जापान से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर थे। कई दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने राजस्थान में अवसर तलाशने और राज्य में अपना कारोबार बढ़ाने में रुचि दिखाई। इसमें सैमसंग हेल्थकेयर, एलएक्स इंटरनेशनल, ओरियन कॉरपोरेशन और ह्योसंग कॉरपोरेशन के साथ-साथ कोरियन स्टोन एसोसिएशन सहित कई प्रमुख दक्षिण कोरियाई कंपनियां शामिल हैं।
बता दें, सीएम शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार दिसंबर में जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की मेजबानी करेगी। 9-11 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाले तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राज्य में वैश्विक निवेश और नवाचार को आकर्षित करना है। बता दें, यह प्रोग्राम उद्योग और वाणिज्य विभाग, निवेश संवर्धन ब्यूरो (बीआईपी) और रीको के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Farmers: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डे के…
India News (इंडिया न्यूज), Bareilly Court Notice to Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में…
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे के साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार…
Detox Drink: किडनी की बीमारी को पहचानना अक्सर मुश्किल होता है क्योंकि एक किडनी के…
Food To Increase Your Sensual Stamina: इन 5 चीजों को अपने आहार में शामिल करके…
India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर के…