होम / Rajasthan News: भारी बारिश से फसलें हुई बर्बाद, सरकार करेगी नुकसान की भरपाई

Rajasthan News: भारी बारिश से फसलें हुई बर्बाद, सरकार करेगी नुकसान की भरपाई

Poonam Rajput • LAST UPDATED : September 15, 2024, 10:07 am IST
HTML tutorial
Rajasthan News: भारी बारिश से फसलें हुई बर्बाद, सरकार करेगी नुकसान की भरपाई

Rajasthan News

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News:  राजस्थान के सभी जिलों में लगातार बारिश जारी है। इस बार प्रदेश में हुई भारी बारिश कई जिलों के लोगों के लिए आफत बन गई है। जान-माल के नुकसान के साथ-साथ बारिश ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इसके चलते प्रदेश के अलग-अलग जिलों के किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी ने मुआवजे के मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा था कि सरकार किसानों को मुआवजा देगी।

किसानों के मुआवजे को लेकर बड़ा बयान

अब प्रदेश के आपदा मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने भी किसानों के मुआवजे को लेकर बड़ा बयान दिया है। शनिवार को कृषि एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना अपने विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर के दौरे पर थे। इस दौरान मंत्री ने जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही किरोड़ी लाल ने कहा कि जिले में बारिश से हुए व्यापक नुकसान की सरकार पूरी भरपाई करेगी।

नहीं पहनी शादी की अंगूठी, तलाक की खबरों के बीच बेटी के साथ कहां घूम रहीं है एक्ट्रेस

‘चिंता मत करो, नुकसान की भरपाई होगी’ जनसुनवाई के दौरान डॉ. किरोड़ी ने आमजन से कहा कि आप बिल्कुल भी चिंता मत करो, आपके नुकसान की भरपाई की जाएगी। जिले में क्षतिग्रस्त हुई सभी पुलियाओं व सड़कों का शीघ्र ही सर्वे कर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत करवाई जाएगी। जनसुनवाई के दौरान अधिकतर लोग वे थे, जिनका बारिश के कारण नुकसान हुआ है।

Rajasthan News: फिर चला सीएम भजनलाल का बुलडोजर, शोभायात्रा में पथराव करने वालों पर बड़ा एक्शन

सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के आदेश

सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए गए। आगे मंत्री किरोड़ी लाल ने कहा कि भारी बारिश के कारण चाहे किसान की फसल का नुकसान हुआ हो, व्यापारी का या फिर आम आदमी का मकान गिरा हो, सभी के नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी, चाहे वह व्यक्ति अमीर हो या गरीब। इसके लिए शीघ्र ही सभी क्षेत्रों में सर्वे करवाया जाएगा। साथ ही भारी बारिश से प्रभावित लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए और जिले में बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया।

शेख हसीना को अब किसका सताने लगा डर? लीक कॉल से सामने आ गया Bangladesh को लेकर फ्यूचर प्लान!

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

HTML tutorial
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT