India News RJ(इंडिया न्यूज),One Nation One Election: वन नेशन-वन इलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे मोदी सरकार का राजनीतिक हथकंडा बताया है। मीडियाकर्मियों से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि वन नेशन-वन इलेक्शन नहीं हो सकता, इसके लिए कानून में संशोधन करना होगा। उनके पास (बीजेपी) कानून में संशोधन करने के लिए पर्याप्त बहुमत होना चाहिए, जो उनके पास नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी विफलताओं और वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बातें लाती है ताकि वास्तविक मुद्दों की बजाय इन मुद्दों पर चर्चा शुरू हो।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- ऐसी बातें लाकर भाजपा चाहती है कि लोग असली मुद्दों पर सवाल न उठाएं और आम आदमी का ध्यान भाजपा द्वारा बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, गरीबी और विकास को लेकर किए गए झूठे वादों से भटकाया जा सके। महिला आरक्षण का जिक्र करते हुए डोटासरा ने कहा कि सदन के अंदर महिला आरक्षण सर्वसम्मति से पारित हुआ, अब इसकी वास्तविक स्थिति क्या है? क्या महिला आरक्षण कानून लागू हो गया है? वन नेशन-वन इलेक्शन को प्रोपेगेंडा बताते हुए उन्होंने कहा कि यह कानून पारित नहीं होगा।
गौरतलब है कि एक राष्ट्र एक चुनाव को मोदी कैबिनेट से आज (18 सितंबर) मंजूरी मिल गई। एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए एक समिति का गठन किया गया था, जिसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे थे। कोविंद ने इस पर अपनी रिपोर्ट आज मोदी कैबिनेट को दी, जिसके बाद इसे सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई।
पीएम मोदी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कैबिनेट ने एक साथ चुनाव कराने के संबंध में उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है। मैं इस प्रयास का नेतृत्व करने और विभिन्न हितधारकों से परामर्श करने के लिए हमारे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी की सराहना करता हूं। यह हमारे लोकतंत्र को और अधिक जीवंत एवं सहभागी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: मौलाना अरशद मदनी ने बीते रविवार को पटना में एक…
India News(इंडिया न्यूज)UP news: यूपी के सोनभद्र से चार दिन पहले लापता हुई दसवीं की…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2025 Mega Auction 2025 : आईपीएल 2025 की नीलामी में…
कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL…
Umran Malik Going Unsold: कभी अपनी रफ्तार से क्रिकेट के दिग्गजों को अपना फैन बनाने…