India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News:  राजस्थान में सुप्रीम कोर्ट आज बड़े मामले पर सुनवाई करेगी। मंगलवार को राजस्थान सरकार की खनन लाइसेंस विस्तार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। भारत के नए मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना मामले की सुनवाई करेंगे। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के एक आदेश के बाद राजस्थान सरकार ने बड़ी अदालत का रुख किया था।

क्या है पूरा मामला?

NGT ने प्रदेश की 23000 खानों के पट्टों को बंद करने का आदेश दिया था। पर्यावरण के नियमों की अवहेलना करने के लिए अधिकरण ने इन खानों के पट्टे रद्द कर दिए थे। जिसके बाद राजस्थान सरकार ने इस मामले पर जल्द सुनवाई करने की सुप्रीम कोर्ट से गुजारिश की।

तंत्र साधना में क्या होता है चौसठ योगिनीयों का महत्व, जानें कौन हैं वो 64 योगिनी और क्या हैं उनके नाम?

सरकार की दलील- 15 लाख लोगों का रोज़गार छिन जायेगा

राजस्थान सरकार ने दलील दी थी कि खाने बंद होने से करीब 15 लाख लोगों का रोजगार छिन जाएगा। इससे राज्य में बड़ा संकट पैदा हो सकता है। सरकार ने पर्यावरण से जुड़े सभी मापदंडों को पूरा करने के लिए कोर्ट से एक साल का समय मांगा था। हालांकि, कोर्ट ने एनजीटी के आदेश पर 13 नवंबर तक रोक लगा दी थी। अब आज नए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना इस मामले की सुनवाई करेंगे। अपील में कहा गया है कि इन खनन लाइसेंसों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार, गरीब और आदिवासी परिवार तथा गरीब और जनजाति के परिवार शामिल हैं। सरकार ने SC से अनुरोध किया है कि खदानों को बंद करने के विचार किया जाए।

घर में भरी हुई है नकारात्मक ऊर्जा तो कैसे लगाएं पता, जानिए आध्यात्मिक शुद्धि का अनोखा तरीका?