India News Rajasthan (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: प्रदेश के धौलपुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक 21 वर्ष की लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। तो वहीं, पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने उन पर काफी गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। तो वहीं, पीड़िता ने कहा कि वह हरिद्वार की रहने वाली है और उसे नौकरी दिलाने के जाल में फसा कर यहां बुलाया गया। जहां उसे बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया।

ये है पूरा मामला-

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार की रहने वाली 21 वर्ष की लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर उस लड़की के साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने ये आरोप लगाए है कि नौकरी दिलवाने के लिए उसे दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने धौलपुर भेज दिया, जहां पर उस लड़की के साथ तीन दरिंदो ने जबरदस्ती उस लड़की का गैंगरेप किया। तो वहीं, पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने उन पर काफी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Chittorgarh News: 10 फीट गहरी पानी से भरी खाई में गिरा पैंथर, हुई मौत, ग्रामीणों ने निकाला बाहर

दर्ज हुई रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उनकी एक महिला मित्र ने नौकरी दिलवाने के लिए दिल्ली में रहने वाले एक व्यक्ति का नंबर दिया था। तो वहीं, उस व्यक्ति ने लड़की को आगरा और दिल्ली बुलाया मगर पीड़िता किसी वजह से वहां नहीं जा पाई। जिसकी वजह से उसे धौलपुर में रहने वाले एक व्यक्ति का नंबर दिया गया था।

मौके से आपत्तिजनक सामान मिला

तो वहीं, जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने सबसे पहले इस मामले की जानकारी अपनी उसी महिला दोस्त को दी और फिर उन आरोपियों के चंगुल से किसी तरह से भाग कर मनियां के थाने जा पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई। वहीं, पुलिस ने उन दरिंदों के खिलाफ गैंगरेप के साथ-साथ दूसरे धाराओं में भी मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस की टीम जांच भी कर रही है। तो वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस को मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिली है। बहरहाल इस चीज़ को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। जिसके बाद पीड़िता की सरकारी अस्पताल में मेडिकल भी करवाई गया है।

UPS: CM Yogi केंद्रीय कर्मचारियों को देंगे बड़ा तोहफा! जल्द ही यूनिफाइड पेंशन स्कीम होगा लागू