India News RJ (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के सीकर में मंगलवार की दोपहर भीषण हादसा हुआ है। बता दें कि जिले के लक्षमण गढ़ इलाके में सवारियों से भरी 1 प्राइवेट बस लक्षमण गढ़ पुलिया पर अनियंत्रित हो गई। देखते ही देखते यह बस पूरी स्पीड में पुलिया की दीवार से जोरदार टकरा गई। इससे बस का ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस बस में लगभग 40 लोग सवार थे।
आपको बता दें कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में से सभी घायलों को निकालकर उपचार के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में एडमिट कराया है। वहीं मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार अभी तक हादसे की कोई ठोस वजह सामने निकलकर नहीं आई है। हालांकि पुलिस अपने स्तर पर कारणों की जांच पड़ताल कर रही है। सीकर पुलिस के अनुसार यह हादसा मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे का है। पुलिया के नजदीक मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस की पूताछ में कहा कि बस अचानक से लहराने लगी और देखते ही देखते बस ने पूरी स्पीड में पुलिया की दीवार में जोरदार टक्कर मार दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे बस का ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। इस हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी और मौके पर बचाव कार्य भी शुरु किया। सूचना मिलने पर सीकर के सिटी डीएसपी शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार मौके पर गए और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सीकर SP भुवन भूषण यादव के अनुसार इस हादसे में टोटल 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि बस में 40 से ज्यादा लोग यात्रा कर रहे थे।
Bihar News: पटना-गया NH पर हुई बड़ी वारदात! ताबड़तोड़ फायरिंग में एक शख्स जख्मी
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…