India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट के कई मामले सामने आ चुके हैं। किसी भी व्यक्ति के फोटो का इस्तेमाल कर उसके नाम से फर्जी आईडी बना ली जाती है और फिर परिचितों से पैसों की मांग की जाती है। ऐसा ही मामला उदयपुर में सामने आया है, जिसमें जालसाज ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के नाम से फर्जी आईडी बनाई। उसने उदयपुर भाजपा जिला मंत्री गजपाल सिंह राठौड़ को भी मैसेज भेजकर पैसे मांगे। समय रहते फर्जी आईडी का पता चल गया।
अभी तक धोखाधड़ी का कोई मामला सामने नहीं आया है। मामले को लेकर भाजपा जिला मंत्री गजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि कलेक्टर की फोटो वाली आईडी से उनके मोबाइल पर मैसेज आया। मेरा हालचाल जानने के बाद मैसेज भेजने वाले ने मेरा मोबाइल नंबर मांगा। मैंने उसे अपना मोबाइल नंबर दे दिया। इसके साथ ही एक व्यक्ति का मैसेज आया जो खुद को कलेक्टर बता रहा था। उसने मैसेज में लिखा था कि उसका सीआरपीएफ में एक मित्र है और उसका तबादला हो गया है। मैसेज भेजने वाले ने 1 लाख 11 हजार रुपए मांगे, इससे पहले भी ये बदमाश जिला कलेक्टर के नाम से कई लोगों से रुपए मांग चुके हैं।
मैसेज आने के बाद कलेक्टर अरविंद पोसवाल को फोन पर इस बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई प्रोफाइल नहीं है। लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। साइबर एक्सपर्ट श्याम चंदेल ने बताया कि सोशल मीडिया से किसी भी व्यक्ति की फोटो लेकर फर्जी आईडी बनाने के कई मामले सामने आते हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी प्रोफाइल और फोटो लॉक रखना चाहिए, ताकि न तो कोई फोटो डाउनलोड कर सके और न ही स्क्रीनशॉट ले सके। साथ ही किसी अनजान व्यक्ति की रिक्वेस्ट कभी स्वीकार न करें।
LPG Price Cut: 1 जनवरी, 2025 को तेल और गैस मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर…
Numerology 01 January 2025: आज मंगलवार है, पौष शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। प्रतिपदा…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में 2025 के पहले दिन यानी 1…
यूपी में पेट्रोल 94.52 रुपये लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल औसत कीमत 87.61 रुपये…
Aaj ka Mausam: दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम…