India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान के सांचोैर जिले में शराब कारोबारी लक्ष्मण देवासी की हत्या सांचौर से गुजरात तक अवैध रूप से शराब तस्करी के अंडरवर्ल्ड के बीच पनपी दुश्मनी का नतीजा है। सांचौर जेल में बंद चितलवाना का हिस्ट्रीशीटर प्रकाश गोदारा शराब तस्करी में एकछत्र राज स्थापित करना चाहता है। उसे लगता था सांचौर का लक्ष्मण देवासी शराब तस्करी के रैकेट में उसका सबसे बड़ा रोड़ा है, क्योंकि सिरोही का शराब कारोबारी आनंदपाल सिंह उर्फ डिग्सा मृतक लक्ष्मण का पार्टनर था। इनके ठेकों से ही शराब गुजरात सप्लाई होती थी। 10 माह से सांचौर जेल में बंद अपराधी प्रकाश को यह बात अखर रही थी, क्योंकि मृतक लक्ष्मण देवासी ने उसे 2022 में सांचौर गुजरात बार्डर पर पलादर टोल प्लाजा की ठेकेदारी से भी बैकफुट पर धकेला था।
शूटरों को उपलब्ध कराई फाॅर्च्यूनर कार
टोल प्लाजा और शराब कारोबार में बैकफुट पर जाने से प्रकाश गोदारा को लगता था कि अंडरवर्ल्ड में उसकी साख खराब हुई है। वह जेल में बैठे हुए लक्ष्मण की जान लेने की प्लानिंग करने लगा। इसकी भनक देवासी को लग गई। उसने गैंगस्टर से लेकर नेताओं तक से मांडवाली करा प्रकाश से समझौते की कोशिश भी की। प्रकाश ने मांडवाली करने वाले लोगों को भी धोखे में रखा। छह माह से जेल में बंद प्रकाश एक तरफ लक्ष्मण से दोस्ती कर दुश्मनी खत्म करने की बात कहता रहा, लेकिन लक्ष्मण की हत्या की साजिश का मौका तलाश रहा था। लक्ष्मण की हत्या के लिए प्रकाश ने हरियाणा से तीन शूटर को सुपारी देकर सांचौर बुलाया। तीनों को फाॅर्च्यूनर कार प्रकाश के गुर्गों ने उपलब्ध कराई, जिन्होंने 7 अगस्त को फायरिंग कर लक्ष्मण की हत्या कर दी। गोदारा का पूरा कामकाज मुकेश संभाल रहा था।
पुलिस तलाश में जुटी
एक साल पहले पलादर गांव में नेशनल हाईवे 168A पर एक टोल प्लाजा लगा था। इस टोल का संचालन प्रकाश व उसके लोग मुकेश समेत करना चाहते थे। परंतु कम रुपये में संचालन लक्ष्मण देवासी के लोग करने लग गए। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद 2 माह तक चलता रहा। प्रकाश का पूरा कामकाज मुकेश कुमार संभाल रहा था।
गोदारा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी पुलिस
पुलिस ने मंगलवार रात सांचौर जेल में दबिश दी जेल में मोबाइल समेत कोई भी सामग्री नहीं मिली। अब पुलिस प्रकाश को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू करेगी। हालांकि पुलिस ने 24 घंटे में 36 जगहों पर दबिश दी, जिनमें 19 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है।
नगसिंह ने की रैकी, देवासी की डिटेल शूटर को दी
पुलिस ने प्रकाश गोदारा के साथी शराब तस्कर नरेश कलबी पटेल निवासी पलादर, बाड़मेर के धोरीमन्ना के दिनेश बोला, कमलेश गोरखाराम जाट, सांचौर के शराब ठेकेदार ललित, सोहनलाल जाखड़, धोरीमन्ना के दलपतसिंह ठेकेदार को पूछताछ के लिए पकड़ा है। इसके अलावा सांचौर के आठ-दस लोगों को पकड़ा है। जोधपुर के लोहावट के मनीष शेखाला, महिपाल मगरा, जोधपुर के नागौरी गेट के वैभव, विजय, फारुख, श्यामसिंह सदर बाजार, विनोद प्रजापत व हिमांशु गहलोत को हिरासत में ले रखा है। वहीं पुलिस ने ब्लैक फिल्म वाले 21 वाहनों को डिटेन किया। 36 के चालान काटे गए। सांचौर के बदमाश ने की रैकी, शूटरों को शराब तस्करों ने दिलाई कार कोरोनाकाल में प्रकाश जेल से छूटकर आया तो उसके परिवार ने भजन संध्या रखी। तब लक्ष्मण व प्रकाश ने डांस किया।
सांचौर जेल में छापे
अपहरण मामले में 10 माह से सांचौर जेल में बंद है गोदारा सांचौर का देवासी हत्याकांड पुलिस की तीन टीमों ने जेल में छापे मारे, प्रकाश गोदारा के 36 ठिकानों पर दबिश, 19 संदिग्ध हिरासत में पुलिस की छानबीन में पता चला कि सांचौर जेल से गोदारा गैंग चला रहा है।
स्पेशल 8 टीमों को काम में लगाया गया
पुलिस ने सांचौर के बदमाश नगसिंह पुरोहित को पकड़ा है। संदेह है कि उसने लक्ष्मण देवासी की रैकी कर शूटर तक डिटेल पहुंचाई। लक्ष्मण की हत्या के लिए हरियाणा के तीनों शूटर जिस फॉरच्यूनर में आए और भागे, वह शराब तस्करों ने शूटर को उपलब्ध कराई। पुलिस ने गैंगस्टर प्रकाश गोदारा के गुर्गों की तलाश तेज की है। पानी रेंज के आईजी राघवेंद्र सुहासा केस को लीड कर रहे हैं। इनके निर्देश पर जालोर एएसपी रामेश्वरलाल व सांचौर सीओ मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में गठित स्पेशल 8 टीमों को मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक गोदारा के गिरोह में शामिल गुर्गों की धरपकड़ के लिए कई जगह छापे मारे। सांचौर में 15, जालोर में 6, बाड़मेर व जोधपुर शहर में 5-5 तथा जोधपुर ग्रामीण में 2 व बीकानेर में 1 ठिकाने पर दबिश दी धरपकड़ में डेढ़ दर्जन संदिग्धों को पकड़ा है।
हरियाणा से गुजरात तक शराब तस्करी, प्रकाश गोदारा चलाता है
प्रकाश गोदारा के खिलाफ लूट, डकैती, किडनैपिंग, शराब तस्करी, जानलेवा हमले व हत्या समेत 32 केस दर्ज हैं। हरियाणा से गुजरात तक शराब तस्करी की लाइन बदमाश प्रकाश गोदारा चलाता है, इसकी जानकारी लक्ष्मण देवासी को थी। कुछ दिन पहले सिरोही के बॉर्डर के ठेके से भरकर गुजरात भेजी गई शराब को गुजरात पुलिस ने पकड़ा। इस मामले में सिरोही के कारोबारी व तस्कर आनंदपालसिंह उर्फ डिग्सा को पुलिस ने पकड़ा। गुजरात पुलिस ने आनंदपाल के पार्टनर लक्ष्मण देवासी को भी मुल्जिम माना । 7 अगस्त को लक्ष्मण स्कार्पियो लेकर सरेंडर करने वाला था, इसकी भनक गोदारा को लगी। उसे डर था कि हरियाणा चंडीगढ़ से भी वह शराब गुजरात तक पहुंचाता है, सांचौर से शराब तस्करी का रैकेट भी चलाता है। उसके यह सारे राज लक्ष्मण गुजरात पुलिस के सामने बताएगा।
Also Read:
- राजधानी दिल्ली सहित यूपी-बिहार में भारी बारिश की संभावना, उत्तराखंड के कई जिलों में अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
- मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के आरोपों पर बोले अमित शाह, कहा- ‘हिंसा के बाद PM ने किया मुझे रात में 4 बजे कॉल’