राजस्थान

Rajasthan News: शाहपुरा और जहाजपुर सहित जिले में बाजार बंद, सहमति के बाद समाप्त हुआ था धरना

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Shahpura News: राजस्थान के शाहपुरा जिले के जहाजपुर कस्बे में लगातार तीसरे दिन भी बाजार बंद देखनो को मिले, हालांकि देर रात हिंदू संगठनों और प्रशासन के बीच सहमति बनने के बाद धरना को खत्म कर दिया गया लेकिन आज बारावफात के चलते सर्व हिन्दू समाज के बिना किसी आधिकारिक आह्वान के स्वैच्छिक बंद रखा है।आपको बता दें कि यह बंद शाहपुरा जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में केवल जुलूस निकलने तक ही रखा गया है साथ ही इस बंद का असर शाहपुरा जिला मुख्यालय के अलावा खजूरी, शक्करगढ़, पीपलूंद और काछोला जैसे आसपास के कस्बों में भी देखने को मिला। लोगों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अधिक संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है।

शांतिपूर्ण बनाए रखने की अपील

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहाजपुर में एकादशी पर धार्मिक जुलूस के समय हुए पथराव की घटना के बाद से ही काफी तनाव बना हुआ था। इस घटना के बाद पीतांबर राय भगवान का बेवाण, जिसे किले पर ले जाना था, अस्थायी रूप से आज कल्याणराय जी के मंदिर में रखा गया और प्रशासनिक जांच के बाद ही बेवाण को किले पर ले जाया जाएगा। विगत रात के समय हुए धरना प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों की मांगों को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अवैध केबिनों और अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इसके बाद धरना को समाप्त किया गया और स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने की भी अपील की गई।

कल्याणराय जी के मंदिर में ही रहेगा

आपको बता दें कि सहमति के दौरान प्रशासन ने यह भी ऐलान किया है कि अवैध धार्मिक स्थलों की जांच पड़ताल की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि जांच पूरी होने तक पीतांबर राय भगवान का बेवाण अगले 3 दिन तक कल्याणराय जी के मंदिर में ही रहेगा।

Prakhar Tiwari

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

46 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago