इंडिया न्यूज़, उदयपुर :
राजस्थान के जिले उदयपुर में एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें उदयपुर में सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास सुंदरवास क्षेत्र के नजदीक मणम्मपुरम गोल्ड लोन कंपनी में चोरों ने 24 किलो सोना और 11 लाख कैश लूट लिया है। इस वारदात को पांच बदमाशों ने बंदूक की नोक पर अंजाम दिया है। लूट की वारदात के बाद पुरे क्षेत्र में सनसनी फेल गई। जानकारी के अनुसार इस कंपनी के दफ्तर में कम से कम 110 लोगों का सोना जमा था।
आधा घंटे की लूट के बाद आरोपी फरार
सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि बदमाश बाइक से आए थे। पांचो बदमाशों के हाथ में बंदूक थी। बंदूक के दम पर तिजोरी की चाबी लेकर उसमें रखा करीब चौबीस किलो सोना निकाला और साथ ही वहां रखा करीब ग्यारह लाख रुपए कैश भी लूट लिया। वहीं आधा घंटे की लूट के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं इलाके में कई जगहों से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं।
पूरे इलाकों में नाकाबंदी की गई है। उदयपुर एसपी ने शहर थानाधिकारियों को लेकर टीमें बनाई है। इन टीमों को पूरे शहर में तैनात कर दिया गया है। शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी की गई है। शहर में सघन जांच और तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया है।
कंपनी कस्टमर्स को पूरे पैसे की करेगी भरपाई
वहीं दफ्तर में मौजूद सभी कर्मचारियों को पुलिस थाने लाया गया है। पुलिस को शक है कि लूट में दफ्तर का ही कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है। मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के ऑडिटर का कहना है कि उनकी कंपनी का यह कार्यालय आरबीआई से इंश्योर्ड कंपनी है। लूटा गया सोना अगर रिकवर नहीं हुआ तो कंपनी कस्टमर्स को पूरे पैसे की भरपाई करेगी।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से गुलाम नबी आजाद ने दिया इस्तीफा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !