India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान की राज्य सरकार का नया ऐलान 2 से 10 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से सरकार पंचायतों में जिन परिवारों के पास घर नहीं है, उन्हें आवासीय पट्टे जारी करेगी। जिसमे 300 वर्ग गज तक की जमीनें दी जाएंगी। अवश्यक बात यह है कि जिन गांवों में यह जमीनें दी जाएंगी, उनमें जनसंख्या का आधार 1991 की जनगणना को ध्यान में रख कर किया जायेगा। दो अक्टूबर से इस अभियान के अधीन पूरे प्रदेश में आवासीय पट्टे बांटेने की शरुआत की जाएंगे।
Read More: Sirohi News: पटाखा लायसेंस के लिए 30 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें डिटेल में
2 अक्टूबर से बांटी जाएगी जमीने
सरकार ने आजाद, घुमक्कड़ और अर्धघुमंतु वर्ग में आने वाले जिन परिवारों के पास घर नहीं है, उन्हें पट्टे देने के अभियान की सूचना पहले ही दे दी थी और सभी जिलों को निर्देश भी जारी किये थे कि 26 सितम्बर तक इन लाभार्थियों को सूचना देकर पट्टा देने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए। इसके बाद दो अक्टूबर को पूरे प्रदेश में इन परिवारों को एक साथ जमीनों के पट्टे वितरण किए जाएंगे। यह जमीन कम दामों पर दिए जाने का फैसला किया गया था। अब इन दरों को निश्चित भी कर दिया गया है।
सचिव ने दी जानकारी
ग्रामीव विकास सचिव रवि जैन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 1991 कर जनगणना के अनुसार जिन गांवों की आबादी एक हजार से कम है, वहां दो रूपए प्रति वर्ग मीटर, 1001 से दो हजार तक की आबादी वाले गांवों में पांच रूपए प्रतिवर्ग मीटर की दर से और इससे ज्यादा आबादी वाले गांवों को दस रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर से भूमि बांटी जाएगी।
Read More: ‘मेरे पिता की मानसिक…’, धोनी पर योगराज के कमेंट पर Yuvraj Singh का पुराना वीडियो वायरल