India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ से एक कलयुगी मां का ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आप अपने आंसू रोक नहीं पाएंगे। पूरा मामला नुमानगढ़ जंक्शन बस स्टैंड का है। गुरुवार सुबह एक महिला को बस स्टैंड पर बने आधुनिक शौचालय में एक नवजात बच्ची पड़ी मिली। उसने तुरंत वहां मौजूद एक सफाई कर्मचारी को बुलाया और बच्ची के बारे में बताया। बच्ची के सिर पर खून लगा हुआ था। ऐसा लग रहा था जैसे वह अभी पैदा हुई हो। इसके बाद उक्त महिला ने जंक्शन पुलिस को घटना की जानकारी दी। तब हेड कांस्टेबल लायक सिंह मौके पर पहुंचे और बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
जैसे ही सफाई कर्मचारी ने इस नवजात बच्ची को देखा तो उसने बस स्टैंड के पास रहने वाली राजेश नाम की महिला को मदद के लिए बुलाया। नवजात बच्ची के मिलते ही महिला राजेश ने अपने घर से एक साफ कपड़ा लाकर उसमें नवजात बच्ची को लपेटा और जिसके बाद पुलिस के पहुंचने पर महिला बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंची और शिशु वार्ड में भर्ती करवाया, जहां अभी भी बच्ची का उपचार चल रहा है।
Ashok Gehlot Visit To Delhi: दिल्ली दौरे पर अशोक गहलोत, पार्टी आलाकमान से करेंगे मुलाकात
जिस महिला ने नवजात को जन्म के बाद पहला कपड़ा दिया, वही अब उसकी मां बनकर उसका पालन-पोषण करना चाहती है, उसे अपना नाम देना चाहती है। लेकिन सरकारी व्यवस्था में ऐसी कोई संभावना नहीं है। पुलिस बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी खंगालेगी। महिला राजेश का कहना है कि इस मासूम बच्चे को जन्म देने वाली मां उसे छोड़कर चली गई, लेकिन मैं उसकी मां बनकर इस बच्चे को अपनाना चाहती हूं। वह बार-बार गुहार लगा रही है कि यह बच्चा उसे दे दिया जाए। लेकिन अब सरकारी सिस्टम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे इस बच्चे को अस्पताल लाने वाली और जीवनभर के लिए मां बनने को आतुर महिला को जीवनभर के लिए कोई बच्चा अपनी गोद में मिल सके।
UP Politics: अखिलेश यादव ने किया मायावती के बयान पर पलटवार, बोले- मैंने तो खुद फोन किया था..
इस मामले में हवलदार लायक सिंह का कहना है कि मामले की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि जंक्शन बस स्टैंड में बने आधुनिक शौचालय में एक नवजात बच्ची है। वे उसे हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला अस्पताल लेकर आए और उसे भर्ती कराया गया। अब पुलिस आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी, ताकी बच्चे की मां मिल सके।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Farmers: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डे के…
India News (इंडिया न्यूज), Bareilly Court Notice to Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में…
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे के साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार…
Detox Drink: किडनी की बीमारी को पहचानना अक्सर मुश्किल होता है क्योंकि एक किडनी के…
Food To Increase Your Sensual Stamina: इन 5 चीजों को अपने आहार में शामिल करके…
India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर के…