India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News:  राजस्थान में अब हर एक छात्र की एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन होगी। हर छात्र का एक परमानेंट एजुकेशन नंबर होगा, जिसे आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। इसकी मदद से छात्रों की एजुकेशन प्रोग्रेस को ट्रैक किया जा सकेगा। इससे छात्रों को भविष्य में रोजगार ढूढ़ने में आसानी होगी। इस परमानेंट एजुकेशन नंबर को अपार नाम दिया गया है। यानी ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री। इससे फर्जी मार्कशीट की पहचान हो सकेगी।

‘वन नेशन वन स्टूडेंट’ आईडी योजना

प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक यानि क्लास 1 से 12वीं तक के करीब 1.70 करोड़ छात्रों का शैक्षणिक ब्योरा अब एक क्लिक में मिल सकेगा। भारत सरकार की ‘वन नेशन वन स्टूडेंट’ आईडी योजना के तहत राजस्थान में स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाने का काम शुरू किया जा रहा है। इसके लिए विशेष पोर्टल भी बनाया जा रहा है। नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। इस योजना के तहत विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों का पूरा ब्योरा दर्ज किया जाएगा। इसमें पाठ्यक्रम, परिणाम, प्रमाण पत्र और अन्य उपलब्धियां भी शामिल होंगी। यह विद्यार्थियों का डिजिटल लॉकर होगा, जहां विद्यार्थी एक ही जगह से अपने दस्तावेज प्राप्त कर सकेंगे।

Kota News: पशुओं में फिर फैल रहा जानलेवा वायरस, पशुपालन विभाग हुआ सतर्क

इस अध्ययन को विद्यार्थियों के एजुकेशनल क्रेडिट बैंक और विद्या रिव्यू सेंटर से भी जोड़ा जाएगा, विद्यार्थियों के लिए सहायता, छात्रवृत्ति और अन्य परिणाम कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग के बारे में जानकारी ली जाएगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा परिषद और राज्य परियोजना के निदेशक अविचल चौधरी ने बताया कि भारत सरकार की देशभर के विद्यार्थियों के लिए वन नेशन वन स्टार्टअप योजना है। इसके लिए राजस्थान में भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निवेश अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं और पोर्टल भी जल्द शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत शिक्षा विभाग यू-डायस पोर्टल के जरिए विद्यार्थियों की बड़ी होल्ड बनाएगा, जिसमें आधार कार्ड भी लिंक होगा। इससे विद्यार्थी से जुड़ी सभी जानकारी एक क्लिक पर मिल सकेगी, पासपोर्ट और दस्तावेजों के लिए किसी दोस्त की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं फर्जी दस्तावेजों और मार्कशीट के आधार पर पासपोर्ट में धांधली की आशंका खत्म हो जाएगी।

UP News: कार-ऑटो की टक्कर से भीषण सड़क हादसा, मदारी समेत 2 बंदरों की मौत, कई घायल