India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News:  अजमेर शरीफ दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर 17 सितंबर को 4000 किलो शाकाहारी भोजन (मीठे चावल) वितरित करेगी। पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत शाकाहारी लंगर का आयोजन किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और सेवा पखवाड़ा मनाने के लिए विश्व प्रसिद्ध ‘बड़ी शाही देग’ का उपयोग करके 4000 किलो शाकाहारी लंगर तैयार और वितरित किया जाएगा। यह परंपरा 550 से अधिक वर्षों से चली आ रही है।

गद्दी नशीन-दरगाह अजमेर शरीफ सैयद अफशान चिश्ती ने बुधवार को मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश के धार्मिक स्थलों पर सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर हम 4000 किलो शाकाहारी भोजन (मीठे चावल) तैयार करेंगे।

Malaika Arora के पिता अनिल मेहता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुला मौत का राज, सामने आई चौंकाने वाली बात

अजमेर शरीफ चिश्ती फाउंडेशन कर रहे लंगर का आयोजन

पूरा लंगर इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन और अजमेर शरीफ चिश्ती फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस शाही देग में खाना पकाया जाएगा, वह दुनिया के सबसे बड़े बर्तनों में से एक है। इसमें एक बार में 4000 किलो खाना पकाया जा सकता है। यह प्रक्रिया पूरी रात चलेगी। सैयद चिश्ती ने बताया कि लंगर के लिए खाना बनाने का काम रात 10:30 बजे से शुरू होगा। खाना बनाने का काम पूरी रात चलेगा। इस दौरान अकीदतमंद और स्वयंसेवक नमाज, कुरान की आयतें, नात और कव्वाली में हिस्सा लेंगे। सुबह खाना बांटा जाएगा।

Vicky Aur Vidya Ka Woh Wala Video Trailer Out: राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की ‘वो वाली वीडियो’ हुई चोरी, देखें मजेदार वीडियो