India News RJ(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पड़ोसी राज्यों में भी सरकारें एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। प्रदूषण के चलते कई राज्यों में पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर रोक लगा दी गई है। अब राजस्थान सरकार ने भी दिवाली, गुरु पर्व, क्रिसमस और नए साल पर पटाखे फोड़ने को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। सरकार ने दिवाली पर पटाखे फोड़ने का समय तय कर दिया है, जिसके बाद पटाखे जलाने या फोड़ने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही एनसीआर से जुड़े इलाकों में पटाखे जलाने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
भजनलाल सरकार के आदेश के अनुसार, एनसीआर में आने वाले राजस्थान के इलाकों में दिवाली और अन्य त्योहारों पर पटाखे फोड़ने के लिए क्षेत्र चिन्हित किए जाएं। साथ ही इन इलाकों में शादी समारोहों में उन्नत किस्म और ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करने के आदेश दिए गए हैं। दिवाली और गुरु पर्व पर राजस्थान में सिर्फ 2 घंटे पटाखे फोड़ने की छूट दी गई है।
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के आदेश में कॉलेज और स्कूलों में पटाखे जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है। साथ ही पुलिस थानों के थाना प्रभारियों को इन दिशा-निर्देशों का पालन करने का आदेश दिया गया है। साथ ही सरकार ने पटाखों की बिक्री और उपयोग के संबंध में सुप्रीम कोर्ट, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन, राजस्थान सरकार द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है।
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…
Israel-Hamas War:गाजा युद्ध के 14 महीने बाद भी गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),PM Modi:रविवार को पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर…