India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: पीपलखूंट उपखंड के ग्राम पंचायत नालपाड़ा में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र लेवापाड़ा का भवन तीन वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। मार्च 2022 में शुरू हुए इस निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
ग्रामीण शंकर लाल के अनुसार, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता में भारी गिरावट आई है। गांववासियों का कहना है कि निर्माण में बेसिक मानकों का पालन नहीं किया गया। खासतौर पर, बिना पीसीसी (पॉज़ेड कंक्रीट कवर) के नींव डाली गई, जिससे भवन की मजबूती पर सवाल उठने लगे हैं। इसके अलावा, बिना कॉलम के केवल 4 इंच मोटी दीवार खड़ी की गई, जो बाद में गिर भी गई।
दीवारों के पुनर्निर्माण के बाद भी लापरवाही जारी है। मिस्त्री ओंकार और कालूराम ने बताया कि ठेकेदार सुभाष ने उन्हें पानी के छिड़काव से मना किया था, जिसके कारण दीवारें और प्लास्टर सही से नहीं पक पाए। इस लापरवाही के कारण भवन की मजबूती और गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
कालकाजी सीट पर सियासी पारा हाई! रमेश बिधूड़ी ने CM आतिशी पर लगाए गंभीर आरोप
स्थानीय लोग अब प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा ग्रामीणों तक पहुंच सके। अगर समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो भवन का निर्माण और भी लंबा खिंच सकता है, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रहना पड़ेगा।
India News(इंडिया न्यूज़)Aparna Yadav : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व…
बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना अब नामुमकिन माना जा रहा है। ना ही बीसीसीआई…
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया भर से करोड़ों श्रद्धालु और संत यहां अमृत स्नान…
Microscopic Mites Living On Face: हम आपको जानकारी के लिए बता दें की ये लेख…
India News(इंडिया न्यूज़)Maha Kumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या…
India News(इंडिया न्यूज़) Maha Kumbh 2025: पौष पूर्णिमा स्नान पर्व और मकर संक्रांति के अमृत…