India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार से ही राजस्थान की राजधानी जयपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस खास मौके पर राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को नायाह तोहफा दिया। खबर एजेंसी ANI के अनुसार राजस्थान ने पीएम मोदी को बेहद खूबसूरत भगवान गणेश का चित्रण करने वाला एक स्मृति चिन्ह और साथ ही राज्य की मीनाकारी शिल्प वाली एक शॉल भी भेंट की।’

डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने जा रहे पीएम मोदी

बता दें कि  5-7 जनवरी के बीच आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में आतंकवाद-निरोध, उग्रवाद-विरोधी और साइबर सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण विषयों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी 5 तारीख की शाम जयपुर पहुंचें। 5 से 7 जनवरी के बीच इस 3 दिवसीय कांफ्रेंस के दौरान पीएम मोदी और शाह दोनों ही जसपुर में ही मौजूद हैं।

आपको बता दें कि 1991 बैच के अधिकारी सुधांश पंत अब राज्य की नौकरशाही के नए बॉस बन गए हैं। वहीं वह वरिष्ठता में सातवें स्थान पर थे, फिर भी उन्हें मुख्य सचिव के रूप में चुना गया, जिसे कई लोग कांग्रेस सरकार के दौरान जल आपूर्ति मंत्री महेश जोशी के साथ उनके झगड़े के पुरस्कार के रूप में देखते हैं।

बीजेपी कार्यालय सज कर तैयार

58वें डीजीपी-आईजीपी राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले गुरुवार को जयपुर में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय को सजाया गया। इसके अलावा सुरक्षा के लिए भी खासी व्यवस्था की गई है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जनवरी को लक्ष्यदीप के दौरे पर थे। जिसके बाद उनका ये दौरान भारी चर्चा का विषय रहा। इस दौरे के दौरान की फोटों पीएम मोदी के सोशल मीडिया में जब सामने आई तो लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी और पीएम मोदी का ये अंदाज लोगों को खासा पसंद भी आया।

Also Read:-