India News UP(इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महिला टीचर्स के पहनावे पर विवादित बयान देकर सूबे की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर नीमकाथाना क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने नृसिंहपुरी गांव में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक संस्कृत स्कूल के जीर्णोद्धार भवन का लोकार्पण किया और विद्यालय को आदर्श वरिष्ठ उपाध्याय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर भामाशाह रचना तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिखवाल, सहित अनेकों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावन ने कहा कि स्कूल में कई शिक्षिका अच्छे कपड़े नहीं पहन कर जाती, जो पूरे शरीर को दिखाते हुए चलती है, इससे बच्चों पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता।
दिलावन ने कहा कि टीचर्स को सोचना चाहिए कि मैं एक टीचर हूं। मूझे कैसे कपड़े पहने चाहिए और क्या खाना चाहिए । जिससे बच्चों पर बूरा प्रभाव ना पड़े । कई टीचर्स गुटखा खा कर तो कई शराब पीकर स्कूल में जाते हैं। इससे बच्चे पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? वो शिक्षक नहीं, वो बच्चों के दुश्मन है। उन्होंने कहा कि कुछ टीचर्स स्कूल में पूजा पाठ करने जाना है। कुछ कहते हैं कि नमाज पढ़ने के लिए जाना है।
एनकाउंटर में मारे गए ‘बहराइच के शैतानों’ ने कैसे तबाह किया अपना परिवार? बहन ने बिलखते हुए बताया दर्द
कार्यक्रम समाप्त होने के कुछ देर बाद दिलावार का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद कांग्रेस दिलावर परह हमलावर हो गई । नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शिक्षा मंत्री के इस बयान की कड़ी निंदा की। साथ ही, शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग कर डाली। जूली ने कहा कि आज शरद पूर्णिमा है। इस पावन और प्रकाशमान अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से इतने अंधकारमय दृष्टिकोण की उम्मीद नहीं थी। वे लगातार अमर्यादित टिप्पणी और भाषण करने के आदी हो चुके हैं। लेकिन आज तो उन्होंने अपने निंदनीय बयान से भारतीय संस्कृति को शर्मसार कर दिया।
Bhopal News: एक बार फिर भोपाल में जुटेंगे अतिथि शिक्षक, जेल भरो आंदोलन की रणनीति
Tips For Strong Bones: घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए प्राकृतिक उपाय और संतुलित…
Pushpa 2 The Rule Trailer: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने रविवार (17 नवंबर,…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…
PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…
Jharkhand BJP: झारखंड भाजपा को एक सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है,…