India News RJ (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News:  राजस्थान के करौली जिले से अबीजो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल कोलारी थाना क्षेत्र के नगला खड़गपुर गांव में 27 वर्षीय राजेश पुत्र मोहर सिंह प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार (3 अक्टूबर) को परिजन गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अधजले शव को कब्जे में लिया। युवक की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट पहुंचे थे।

पुलिस को दी गई हत्या की सूचना

श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर चिता जलाई गई। चिता जलने लगी थी। इसी दौरान ग्रामीणों के जरिए पुलिस को युवक की हत्या का इनपुट मिला। पुलिस को सूचना मिली कि युवक की हत्या कर दी गई है और उसका अंतिम संस्कार गुपचुप तरीके से किया जा रहा है। सीओ अनूप कुमार यादव कोलारी, थाना प्रभारी भंवर सिंह और सैपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके पर पहुंचते देख अंतिम संस्कार करने आई भीड़ में हड़कंप मच गया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जलती चिता से शव को बाहर निकाला। थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। परिजन मृतक का अंतिम संस्कार कर रहे थे। लेकिन, पुलिस को इनपुट मिला था कि यह हत्या है। शव को चिता से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया गया है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा। पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। युवक की हत्या की गई है या कोई और मामला है, इसका खुलासा जांच के बाद होगा।

Una News: कोहाड़छन्न गोलीकांड का आरोपी कोर्ट में हुआ पेश, जानें क्या है पूरा मामला?

परिजन इसे आत्महत्या बता रहे हैं

परिजनों का कहना है कि युवक राजेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। युवक शराब का अधिक सेवन करता था। अत्यधिक नशे की लत के कारण वह अपना मानसिक संतुलन खो चुका था। इसी के चलते युवक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

आत्महत्या में कानूनी कार्रवाई भी की जाती है

सीओ अनूप कुमार यादव ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है। परिवार वाले इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह आत्महत्या है तो भी कानूनी कार्रवाई जरूरी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

MP News: MP में 10 हाथियों की मौत से मचा हड़कंप! बचे हाथी ले रहे इंसानों से बदला, यहां जानिए पूरा मामला