India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान के सुमेरपुर 6 जनवरी जोधपुर संभाग के सबसे बड़े जवाई बांध से किसानों को सिंचाई के लिए तीसरी पाण का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को मुख्य नहर का गेट खोल दिया गया।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने बताया कि इस बार जवाई बांध से सिंदरू सहायक बांध को भरा गया है। रविवार शाम को नहर में पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई, और मंगलवार सुबह से खेतों में पानी पहुंचते ही बाराबंदी लागू कर दी जाएगी। सिंचाई प्रक्रिया में किसी भी रुकावट को रोकने के लिए नहरों में जमी काई को हटाने के लिए पानी के साथ ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग किया गया। इससे नहर संचालन सुगम होगा और किसानों तक पानी बिना किसी अवरोध के पहुंचेगा।
किसानों को मिलेगा 11 सौ एमसीएफटी पानी
तीसरी पाण के तहत किसानों को 22 दिन तक सिंचाई के लिए 11 सौ एमसीएफटी पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक कुल 44 सौ एमसीएफटी पानी किसानों को दिया जा चुका है। साथ ही, 2713 एमसीएफटी पानी पेयजल के लिए सुरक्षित रखा गया है।
प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
पानी छोड़ने की प्रक्रिया के दौरान सहायक अभियंता अक्षय कुमावत, कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया, राकेश प्रजापत, कार्मिक भभूत सिंह देवड़ा और अमराराम उपस्थित रहे। इस प्रक्रिया से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जो अपनी फसलों की सिंचाई के लिए इस पानी पर निर्भर हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बरुआसागर थाना क्षेत्र में 17 साल पुराना एक चौंकाने वाला…
India News (इंडिया न्यूज़)Noida trainers: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा और…
Jhansi Postmortem House Viral Video: झांसी पोस्टमार्टम हाउस के बाहर दो व्यक्ति एक शव के…
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Virus: जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों…
Irani Girl Airport Viral Video: तेहरान एयरपोर्ट पर एक ईरानी लड़की का मौलवी से झगड़ा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: गया शहर के ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर (ओटीए) के पास…