India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में SOG की कार्रवाई के बीच कई ट्रेनी एसआई छुट्टी पर चले गए हैं। इनकी संलिप्तता जांच के बाद ही साफ हो पाएगी लेकिन, अचानक इतने सारे ट्रेनी एसआई के छुट्टी पर जानें से कई सवाल खड़े हुए है। बता दें कि, एसओजी ने पिछले दिनों इस मामले में पेपर लीक गैंग के सरगना भूपेंद्र सारण के भाई गोपाल सारण को दबोचा था। जब इससे पूछताछ की गई तो कई सारे नाम सामने आए थे। उसके बाद ही एसओजी ने अफीम तस्कर भागीरथ राम के बेटे बेटी दिनेश और प्रियंका को भी दचोबा था। ऐसे में कुछ और ट्रेनी एसआई की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
डमी कैंडिडेट वर्षा को किया था गिरफ्तार
SI भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने वाली वर्षा बिश्नोई को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। SOG ने वर्षा बिश्नोई पर 25000 रूपए का इनाम रखा था। इतना ही नहीं वर्षा ने अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी थी।
6 महीने से फरार थी ईनामी वर्षा
वर्षा बिश्नोई पिछले 6 महीने से फरार चल रही थी। इसलिए उस पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था। वर्षा कोटा में विमला कुमारी के नाम से रह रही थी। वह कोटा में विमला कुमारी ने नाम से रह रही थी। जोधपुर पुलिस को जब सूचना मिली तो उन्होंने अपनी साइक्लोन टीम को हिरासत में ले लिया। कोटा में टीम ने पिज्जा के आसपास के गोदामों पर नजर रखी। फिर टीम खुद ही बीजिंग में कमरा लेने के लिए निकल पड़ी। जब टीम ने गोदाम में कमरा और खुद की रिहायशी रियायत वापस ली तो रेज ने फर्जी आधार कार्ड दिखाया।
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन मेट्रो में क्यों उमड़ी भारी भीड़ ? DMRC ने बताई वजह
पूछताछ में वर्षा ने गलत नाम बताते हुए कहा कि उसका नाम विमला है। फिर जब टीम ने भगवती और इंदुबाला के बारे में पूछा तो वर्षा ने कहा कि उसने पुलिस के डर से गलत नाम बताया है। सहायक भर्ती परीक्षा मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
वहीं जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार का कहना रहा कि, जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने बताया कि हम वर्षा को काफी समय से ट्रेस कर रहे थे। इस बार हमें पुख्ता इनपुट मिले। चूंकि मामला पेपर लीक से जुड़ा था, इसलिए हमने इसका नाम डॉक्टर फिक्स इट रखा। क्योंकि यह लीकेज रोकने का काम करता है।
CM Yogi: योगी सरकार की विशेष पहल! UP की 7500 छात्राओं को मिलेगा ये सुनहरा अवसर