India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: बीकानेर स्थित बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में श्वानों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। इस गहन प्रशिक्षण के बाद इन डॉग्स को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया जाएगा। यह ट्रेनिंग उन्हें दुश्मनों की साजिशों को नाकाम करने में मददगार बनाएगी। पूरे भारत में ऐसे पांच ट्रेनिंग सेंटर हैं जो पंजाब, राजस्थान, गुवाहाटी, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में स्थित हैं। पहले यह सुविधा केवल ग्वालियर के टेकनपुर में उपलब्ध थी, लेकिन अब राजस्थान फ्रंटियर का विशेष ट्रेनिंग सेंटर बीकानेर में बनाया गया है।
वर्तमान में बीकानेर सेंटर में 20 जर्मन शेफर्ड डॉग्स ट्रेनिंग ले रहे हैं। इन डॉग्स को 6 महीने यानी 24 हफ्तों का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। बीएसएफ द्वारा इन डॉग्स को मुख्य रूप से तीन प्रकार की ट्रेनिंग दी जा रही है। इनमें एक्सप्लोसिव ट्रेनिंग, नारकोटिक्स ट्रेनिंग और असॉल्ट ट्रेनिंग शामिल हैं। एक्सप्लोसिव ट्रेनिंग में उन्हें हथियार और बारूद की खोजबीन करना सिखाया जाता है, नारकोटिक्स ट्रेनिंग में नशीले पदार्थों का पता लगाना, और असॉल्ट ट्रेनिंग में दुश्मन पर हमला करना सिखाया जाता है।
राजस्थान के शेखावाटी को यमुना जल का तोहफा, समझौते पर बनी सहमति, जल्द बनेगी ज्वाइंट टास्क फोर
प्रशिक्षण के दौरान हर डॉग के साथ बीएसएफ का एक हैंडलर होता है, जो उसका ध्यान रखता है और ट्रेनिंग प्रक्रिया में सहयोग करता है। शुरुआत में डॉग्स को बुनियादी आदेशों जैसे बैठने और खड़े होने का अभ्यास कराया जाता है। बीएसएफ डीआईजी अजय लूथरा ने बताया कि यह प्रशिक्षण चार चरणों में किया जाएगा और यह वर्तमान में अपने पहले चरण में है।
अब तक बीकानेर ट्रेनिंग सेंटर से 20 डॉग्स को प्रशिक्षित कर राजस्थान की विभिन्न पोस्टों पर तैनात किया जा चुका है। वहीं, 34 अन्य डॉग्स की ट्रेनिंग जारी है। नारकोटिक्स तस्करी से प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग्स को तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा, यहां बीएसएफ के लिए डॉग्स के ब्रीडिंग सेंटर में अच्छी नस्ल के श्वान भी तैयार किए जा रहे हैं।
पहले सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म, आरोपी को 10 साल की सजा
इजरायली सरकार की तरफ से हथियार बनाने वाली दिग्गज कंपनी इल्बिट सिस्टम के साथ 27…
India News (इंडिया न्यूज),Indian Single Malt Whisky: राजस्थान में निर्मित गोदावन 100 कलेक्टर-एडिशन सिंगल माल्ट…
Budget 2025: आगामी बजट में केंद्र सरकार आम आदमी को इनकम टैक्स में बड़ी राहत…
India News (इंडिया न्यूज),Kota JEE Candidates Suicide: राजस्थान के कोटा, जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की…
India News (इंडिया न्यूज), Mauni Amavasya 2025: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ के दौरान इस वर्ष…
Stomach Worms: छोटे बच्चों के पेट में कीड़े होना एक आम समस्या मानी जाती है।…