India News (इंडिया न्युज)बौंली(सवाईमाधोपुर)/राजस्थान : यह मामला सवाईमाधोपुर जिले के बौंली नगर का बताया जा रहा है। जहां एक शिक्षक ने अपनी नाबालिग छात्रा का अपहरण किया और उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। छात्रा गांव के स्कूल में कक्षा 12वीं में अध्यनरत थी। आरोपी शिक्षक रामरतन पुत्र राधेश्याम मीणा नारोली चौड थाना बाटोदा का निवासी है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया गांव के कुएं में तैरता मिला शव
थाने की सीओ मीना मीणा ने बताया कि यह मामला 9 अगस्त का है। हमारे पास एक नाबालिग किशोरी के अपहरण की रिपोट दर्ज हुई तो छात्रा को दस्तयाब करने के लिए एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में टीम का गठन किया गया है। टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया उसके दौरान छात्रा का शव हनुतिया गांव के कुएं में तैरता हुआ मिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और डेड बॉडी को पुलिस कस्टडी से लेकर राजकीय विद्यालय के मैदान में रख दिया। ग्रामीणों ने शव को लगभग 7 घंटे तक विद्यालय में रख कर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधा
पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के बीच सहमति बन जाने के बाद गांव वालो ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को दिया है। जिसके बाद शव को सीएचसी बौंली लाया गया। मामला इतना संवेदनशील था कि नियम के विरुद्ध जाकर रात्रि के समय ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। शव का अंतिम संस्कार आज किया गया है।
बामनवास विधायक इंदिरा मीणा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हे ढांढस बंधाया। वहीं प्रकरण में सीओ मीना मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी रामरतन मीणा को उसी के घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।