India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान में आरएएस अधिकारी प्रियंका विश्नोई की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं अब प्रियंका विश्नोई की मौत पर हंगामा मच गया है। बता दें कि, जोधपुर की एसीएम रहीं प्रियंका विश्नोई (33) की 13 दिन के इलाज के बाद देर रात अहमदाबाद के एक अस्पताल उनका निधन हो गया।

यह है पूरा मामला

5 सितंबर को उनका जोधपुर के वसुंधरा अस्पताल में बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। बता दें कि जोधपुर जिला कलेक्टर ने इलाज में लापरवाही के मामले में कमेटी बनाकर तीन दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। प्रियंका के ससुर सहीराम बिश्नोई ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जोधपुर के एक निजी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच का आग्रह किया था। जिस पर कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज को जांच के निर्देश दिए थे।

MP News: पूर्व विधायक के भतीजे के मकान में चोरी, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

प्राचार्य डॉ. भारती सारस्वत ने बताया कि जांच कमेटी बना दी गई है। तीन दिन में जांच के बाद आज रिपोर्ट आने की उम्मीद है। आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई की कुछ दिन पहले जोधपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान तबीयत खराब हो गई थी। वर्ष 2016 में उनका चयन आरएएस में हुआ था। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने के कारण उन्होंने बहुत ही कम समय में अपने क्षेत्र में स्थानीय लोगों के बीच अपनी जगह बना ली।

ऑफिस वर्कलोड के चलते पुणे की इस CA लड़की ने गंवा दी अपनी जान, अब माँ का भावुक खत पढ़ केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या?