इंडिया न्यूज, कोटा।
Rajasthan Police rescues man three days after kidnapping : राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक 30 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने तीन दिन बाद अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया।अपहरणकर्ताओं ने व्यक्ति के परिवार से आठ लाख रुपये फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति का अपहरण उसके ससुराल लौटते समय हुआ था।
इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि बालू सिंह दुर्ग थाना क्षेत्र के लसुदिया गांव का निवासी है। वह सोमवार को अपने ससुराल से घर लौट रहा था तभी रास्ते में जिले के ही उनहेल थाना क्षेत्र से चार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसकी पिटाई कर उसके दोनों पैर तोड़ दिए।
पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने मंगलवार को बालू सिंह के भाई को फोन किया और फिरौती के तौर पर आठ लाख रुपये की मांग की तथा रुपए न देने पर इसका परिणाम भुगतने को कहा था। इसके बाद परिवार ने बुधवार को पुलिस से संपर्क किया और रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस को अपहरणकर्ताओं के कॉल करने से काफी मदद मिली, उन्होंने बालू सिंह के मोबाइल से कई बार कॉल किए इसके बाद पुलिस ने गैंग के स्थान को ट्रैक करने के लिए हैंडसेट के जीपीएस का इस्तेमाल किया। इसके बाद पुलिस की टीम ने गुरुवार सुबह बालू सिंह को बचाया, हालांकि अपहरणकर्तार् उनके आने की भनक लग गई थी जिससे वह भागने में सफल रहे।
पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पीड़ित बालू सिंह के बयान के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से दो की पहचान छयड़ा गांव के नाथू सिंह और प्रहलाद सिंह के रूप में हुई है। वहीं पुलिस आगे की जांच करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
India News (इंडिया न्यूज़),Meerut Police Raid: मेरठ में एक हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस…
रूस में राष्ट्रपति पुतिन के पास रूस के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर अंतिम फैसला…
India News (इंडिया न्यूज), Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले के बैजनाथपुर में मानवता को…
सामने आ गई Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की शादी की तारीख, इस खास जगह पर लेंगे…
India News(इंडिया न्यूज) Meerut News: मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ और…
Jama Masjid Survey Controversy: उत्तरप्रदेश के संभल जामा मस्जिद को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल…