India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़)Rajasthan Politics: राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल सिंह एनकाउंटर के मामले को लेकर राजपूत समाज में आर्कोश के माहोल देखने के मिल रहा है। इस घटना के बाद राजपूत समाज के नेता ने उन पर दायर मुकदमों को झूठा करार देते हुए इन्हें तत्काल वापस लेने की मांग की है।

24 लोगों के खिलाफ गलत मुकदमा दर्ज

राजस्थान के श्री राजपूत सभा अध्यक्ष रामसिंह चंदलाई ने इस मुद्दे पर कहा कि आंदोलन के दौरान विभिन्न थानों में दायर इन मुकदमों का कोई साक्ष्य नहीं है। सीबीआई ने इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ गलत मुकदमा दर्ज किया हैं, जिन्हें जल्द से जल्द खारिज करने की जरुरत है। इस मामले को लेकर राजपूत समाज के नेता राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे।

राजपूत समाज भाजपा का कोर वोट बैंक

राजपूत सभा अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि राजस्थान में राजपूत समाज भाजपा का कोर वोट बैंक है, और भाजपा हमेशा राजपूत समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही है। लेकिन इस मामले में अगर विवाद का समाधान नहीं हुआ, तो आगामी उपचुनाव में भाजपा को इसका नतीजा भुगतना पड़ सका है। आनंदपाल के भाई मंजीत सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार को इस मामले के प्रमुख व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए और बेगुनाह लोगों के खिलाफ दायर मुकदमों को खारिज करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो राजपूत समाज को जो उचित लगेगा वह वही कदम उठाएंगे।

Giriraj Singh Vs Mamata Banerjee: कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर ममता बनर्जी पर गिरिराज सिंह का तीखा हमला, जानें क्या कहा?