India News RJ(इंडिया न्यूज)Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति से जुड़ा मानेसर कांड एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस बार सीएम भजनलाल शर्मा ने मानेसर की घटना के दौरान लगाए गए लॉकडाउन का हवाला देते हुए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है। सीएम भजनलाल ने कहा कि जिन्हें समय मिला वो होटलों में थे और आज वो हमें कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री और मंत्री दौरे कर रहे हैं, मैं कहना चाहता हूं कि हमारे सभी मंत्रियों का 7 दिन का पूरा टाइम-टेबल सेट है।
दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला और कहा, ‘कांग्रेस के नेता होटलों में मौज मस्ती करते रहे, जबकि हमारे भाजपा के मंत्री पूरे प्रदेश में सक्रिय हैं। वे गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं और उनका समाधान करने के लिए तत्पर रहते हैं. यही हमारी सच्ची सेवा का संदेश है, लोगों के बीच रहना और उनके हित में काम करना।’ आपको बता दें कि सीएम शर्मा ने यह जवाब उनके विदेश दौरे को लेकर की गई टिप्पणी पर दिया है।
भजनलाल शर्मा ने चित्तौड़गढ़ की सभा में कहा कि, ‘हमारा एक मंत्री एक जिले में है और दूसरा मंत्री दूसरे जिले में जा रहा है। वे आपकी तरह होटलों में नहीं हैं। अगर आप ट्वीट करके कह रहे हैं तो अपने समय के ट्वीट भी देख लीजिए। आपने कितने ट्वीट किए हैं? चुनाव से पहले हमारा एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच गया था। मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारी सरकार संकल्प पत्र के जरिए राजस्थान की जनता से किए गए एक-एक वादे को पूरा करेगी।’
मेवाड़ की शौर्यगाथा का वर्णन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेवाड़ के लोगों का स्वाभिमान और शौर्य राजस्थान में ही नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया में है। इस मिट्टी में जन्मे हर नर-नारी की अपनी पहचान है। जिन्होंने अपने मान, सम्मान और स्वाभिमान के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की। मेवाड़ की धरती शक्ति-भक्ति की धरती है, यह पन्नाधाय की धरती भी है। अपने स्वामी की भक्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान लोगों ने यहीं जन्म लिया।’
Russia Considers Ministry of Sex: दुनिया के कई मुल्क घटती जनसंख्या को लेकर बेहद चिंतित…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम कुछ अटपटा…
Bangladesh Crisis: आवामी लीग ने रविवार (10 नवंबर) को ढाका में विरोध रैली का आह्वान…
Russia North Korea Treaty: दुनिया में इस समय कई देशों के बीच जंग देखने को…
Biden-Trump Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। जिसमें रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड…
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…