India News RJ(इंडिया न्यूज)Rajasthan Politics: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बयान के बाद राजस्थान की सियासत गरमा गई है. दरअसल गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को हरियाणा दौरे से लौटे और पीसीसी वॉर रूम में मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘ऐसे बयान देने वाले व्यक्ति को शिक्षा मंत्री बनाया गया है। मुझे शर्म आती है कि राज्य का शिक्षा मंत्री ऐसी बकवास बातें करता है। उन्हें ऐसी गैरजिम्मेदाराना बातें कहते हुए शर्म नहीं आती। दुर्भाग्य से अगर वे 5 साल तक मंत्री पद पर रहे तो अगले चुनाव में 5 सीटें भी मिल जाएं तो मुझे बता देना।’

Sanjna Jatav : भरतपुर सांसद संजना जाटव को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संसद की इस खास समिति की सदस्य बनीं

मुख्यमंत्री को उन पर लगाम लगानी चाहिए

डोटासरा ने कहा कि ‘मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि वे अपनी एस्कॉर्ट बढ़ा दें, नहीं तो कोई दुर्घटना हो सकती है। हमारे कार्यकर्ताओं में गुस्सा है, हम उन्हें समझाते हैं कि वे नासमझ व्यक्ति हैं और बेबुनियाद बयानबाजी करने के लिए छोड़ दिए गए हैं। आप शिक्षकों की भर्ती करते हैं, अंग्रेजी माध्यम को मजबूत करते हैं, गरीब का बेटा कैसे पढ़ सके, इसके लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ाते हैं, शिक्षा में नवाचार करते हैं लेकिन वे क्या कर रहे हैं? डोटासरा ने मुख्यमंत्री के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री जम्मू में ऐसे घूम रहे हैं जैसे उन्होंने देश जीत लिया हो, सीएम को पहले उन पर लगाम लगानी चाहिए।’

अफसरों के तबादलों पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी

अफसरों के तबादलों पर डोटासरा ने कहा कि ‘इस नौकरशाही को फुटबॉल बनाकर आप कैसे सुशासन देंगे। मंत्रियों के एसए नियुक्त करने के लिए डेढ़ महीने तक इंटरव्यू चलाए गए। डेढ़ महीने के इंटरव्यू के बाद उन्होंने कहा कि 360 डिग्री टेस्ट के बाद अफसरों की नियुक्ति कर रहे हैं। जब 360 डिग्री टेस्ट हुआ तो उसे फेल किसने किया। 7-8 मंत्रियों के एसए बदल दिए गए। रात में बाबुओं को रिलीव कर दिया जाता है, अगले दिन ऑर्डर कैंसिल कर दिया जाता है। आरएएस के 5 बार तबादले किए जा रहे हैं। एक अफसर का तो एक महीने में 3 से 5 बार तबादला हो चुका है।’

दिलावर के इस बयान पर हुआ विवाद

कांग्रेस के आलाकमान पर दबाव डाला गया मदन दलवर के बयान पर हुआ विवाद कांग्रेस में चुप्पी. दिलवर ने कहा कि ‘दुर्भाग्यवश राहुल गांधी एक विदेशी महिला के पेट से संदिग्ध बच्चे हैं।’ इसलिए उन्हें भारत से कोई लेना देना नहीं है. इसी के बारे में वो भारतवासी कहते हैं कि ये मंदिर में लड़कियां छेड़ी जाती हैं। ये तो भगवान राम के साक्षात पर भी सवाल उठाये जाते हैं. ये कांग्रेस है, इसकी स्थापना विदेशियों ने की है। यानी विदेशी भाव, चरित्र में श्रद्धा, भारत में अश्रद्धा, हमेशा कांग्रेस में कूट-कूट कर रही है।’

IPL खिलाड़ी होंगे मालामाल, Jay Shah ने किया बड़ा एलान, प्रति मैच क्रिकेटर को मिलेंगे इतने रुपये