India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Politics: राजस्थान में 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इस बीच रविवार (01 सितंबर) को प्रदेश की सियासत में एक अलग ही समीकरण देखने को मिला। दरअसल, भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सांसद राजकुमार रोत, निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी और कांग्रेस सांसद उम्मेदराम बेनीवाल एक साथ नजर आए। राजस्थान में एक रैली के दौरान प्रदेश की सियासत के ये तीनों दिग्गज नेता एक ही गाड़ी में बैठे नजर आए। इनके समर्थकों ने तीनों का जोरदार स्वागत किया। बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत ने रैली में मौजूद नेताओं के बारे में जानकारी देते हुए एक फोटो भी शेयर की।
राजकुमार रोत ने लिखा कि विश्व आदिवासी अधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर स्वागत एवं रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी भंवरजी परमार, स्थानीय सांसद उम्मेदराम बेनीवाल, स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी मौजूद रहे। दरअसल, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या उपचुनाव को लेकर इन तीनों नेताओं के बीच कोई साजिश है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या राज्य में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कोई नया राजनीतिक समीकरण बन रहा है?
पाकिस्तान फिर रच रहा साजिश, इस देश को घातक हथियार देकर भारत के किस दोस्त को करेगा तबाह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में भारत आदिवासी पार्टी के दो विधायकों ने शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। जिसके बाद BAP में फूट को लेकर राजनीतिक कयास भी लगाए जाने लगे थे। दूसरी ओर, कुछ दिन पहले भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने राजकुमार रोत को बेहतर नेता बताया था। उनके इस बयान को रोत को लुभाने की कोशिश के तौर पर देखा गया था। हालांकि, उस दौरान खुद राजकुमार रोत और BAP प्रमुख मोहनलाल रोत ने भाजपा से गठबंधन की अटकलों को खारिज किया था।
खालिस्तानियों की शर्मनाक हरकत, कनाडा में झांकी निकालकर बेअंत सिंह के हत्यारे को दी श्रद्धांजलि
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…