India News RJ(इंडिया न्यूज), Rajasthan Politics: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार और तेल कंपनियों पर आम आदमी को लूटने का आरोप लगाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि पिछले 6 महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में करीब 21 फीसदी की कमी आई है, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कमी नहीं आई है।

UP New District: यूपी में बढ़ा एक और जिला! जानें किस मंडल में चल रही ये योजना

आम जनता को लूट रही तेल कंपनियां

उन्होंने आरोप लगाया, “ऐसा लगता है कि भारत सरकार और तेल कंपनियां मिलकर आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही हैं। गहलोत ने कहा कि यदि कच्चे तेल की कीमतों के अनुरूप पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की जाए तो पेट्रोल की कीमत 10 रुपए और डीजल की कीमत 8 रुपए प्रति लीटर कम हो सकती है।

”मोदीजी की यह गारंटी कब पूरी होगी ?”

गहलोत ने यह भी कहा कि, “इस मामले में राजस्थान की जनता के साथ दोहरा धोखा हुआ है। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से वादा किया था कि अगर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी तो यहां पेट्रोल-डीजल के दाम हरियाणा और गुजरात के बराबर कर दिए जाएंगे, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ। राजस्थान की जनता जानना चाहती है कि मोदीजी की यह गारंटी कब पूरी होगी?

MP Road Accident: मध्य प्रदेश में BMW कार ने 2 लड़कियों को कुचला, मौके पर दोनों की मौत