India News RJ(इंडिया न्यूज),Rajasthan Politics: जयपुर में कल राज्यपाल ओम माथुर के नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में वसुंधरा राजे के बयान के बाद कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि राज्य की भजनलाल सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है और वसुंधरा राजे ने यह साबित भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि आपने कोई सोने की लौंग नहीं पहनी है, आपने 9 महीने में पीतल की लौंग पहनी है।

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि वसुंधरा जी के बयान से साबित होता है कि जनता दो पत्थरों के बीच पिस रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं, हनुमानगढ़ जोधपुर में बलात्कार की घटनाएं सामने आई हैं।

मशहूर एक्ट्रेस को गंदी तस्वीरें भेजता था ये साउथ सुपरस्टार? पब्लिक में आया नाम तो खुद को ऐसे किया डिफेंड, बोला ‘दर्शन से तो बेहतर हूं’

खाचरियावास ने BJP पर जमकर साधा निशाना

खाचरियावास ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज वे उन अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं जिन्हें बीजेपी चोर कहती थी, अब वे अधिकारी कैसे सही हो गए, कम से कम अब तो बीजेपी माफी मांगे या फिर बीजेपी बताए कि क्या आपने भी उनसे हाथ मिला लिया है जिन्हें आप कल तक चोर कह रहे थे?

‘पीतल की लौंग पाकर खुद को सर्राफ समझते हैं’

वसुंधरा राजे अपने भाषणों को लेकर चर्चा में रहती हैं। वसुंधरा अपने भाषणों में ऐसी बातें कहती हैं जो सबका ध्यान खींचती हैं। इस कार्यक्रम में भी वसुंधरा राजे ने अपने अंदाज में भाषण दिया। अपने संबोधन में वसुंधरा राजे ने कहा कि ओम माथुर चाहे जितनी भी ऊंचाइयों पर पहुंच गए हों, उनके पैर हमेशा जमीन पर रहे हैं। यही वजह है कि उनके चाहने वाले अनगिनत हैं। वरना पीतल की लौंग पाकर कई लोग खुद को सर्राफ समझते हैं।

भारत के दोस्त मुस्लिम देश ने बढ़ाई शेख हसीना की धुकधुकी, Bangladesh खुशी से उछल पड़ा, India के लिए मुसीबत?